फोन खोने या चोरी हो जाने पर फोन ढूंढने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें. इन तरीकों से आप अपने फोन की इग्जैक्ट लोकेशन जान सकते हैं और उसे ट्रैक कर सकते हैं
फोन का IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) नंबर एक तरीके से फोन का आइडेंटिटी सर्टिफिकेट होता है जिसे बदला नहीं जा सकता है. ऐसे में आपको इस नंबर को हमेशा नोट करके लेना चाहिए।
IMEI नंबर चेक करने के लिए *#06# नंबर डायल करें. यहां आपके सामने दो IMEI नंबर आ जाएंगे. इन नंबर्स को आप कहीं पर लिख लें।
IMEI नंबर आपको फोन के डिब्बे में बार कोड के ऊपर और मोबाइल के बैटरी स्लॉट के ऊपर भी लिखा हुआ मिल जाएगा.
चोरी हुए फ़ोन को ढूंढ़ने के लिए किसी फ़ोन में Find my Device (IMEI फोन ट्रैकर ऐप) डाउनलोड करें
इस ऐप के जरिए आप किसी भी फोन को ट्रैक कर सकते हैं. फोन को ट्रैक करने के लिए आपको IMEI नंबर, फोन नंबर, फोन से लिंक्ड अकाउंट की डिटेल्स शेयर करें. इसके बाद आप इस ऐप की मदद से फोन को ट्रैक कर सकते हैं।
आप लोग सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पर भी जाकर लॉगिन कर सकते हैं और अपने फोन के चोरी होने की कंप्लेंट कर सकते हैं इसमें हर यूजर के फोन का मॉडल नंबर, सिम नंबर और IMEI नंबर मौजूद होते हैं
चोरी हुए मोबाइल को ढूंढ़ने में सरकारी एजेंसी मोबाइल मॉडल और IMEI नंबर को मैच करती हैं, इससे आपका फोन जल्दी मिलने की संभावना होती है.