दिल्ली की हवाओं में पॉल्यूशन इतना ज्यादा हो गया है कि हर जगह बस धुंध ही धुंध दिखाई दे रही है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह पॉल्युशन काफी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है।
पॉल्यूशन के बीच अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां की हवा साफ-स्वच्छ हो और आप चैन की सांस ले पाएं तो दिल्ली-एनसीआर से कुछ ही घंटों की दूरी पर स्थित हिल स्टेशन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल का एक शहर लैंस डाउन खूबसूरत और शांति भरी जगह है. इस हिल स्टेशन पर आप प्रकृति के बीच सुकून भरा वक्त बिता सकते हैं. यह जगह वन्यजीव अभ्यारण्य के लिए भी प्रसिद्ध है
दिल्ली से कसौली की दूरी भी पांच से छह घंटे की है. वैसे तो अप्रैल, मई और जून में यहां जाने के लिए पीक सीजन रहता है, लेकिन अक्टूबर और नवंबर में भी यहां की ट्रिप प्लान की जा सकती है।
दिल्ली से कानाताल की दूरी लगभग 300 किलोमीटर के आसपास है. यहां जाने के लिए आप देहरादून या फिर ऋषिकेश के लिए ट्रेन ले सकते हैं. इन दोनों ही जगहों से आपको कनाताल के लिए टैक्सी या बसें मिल जाएंगी. वहीं आप साथ में चाहें तो ऋषिकेश या देहरादून की कुछ और जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं
आप इन हिल स्टेशन पर जा कर चैन की साँस ले सकते है और स्वच्छ वातावरण का आनंद ले सकते है।