Google Lens से ये चार काम आप आसानी से कर सकते है, जाने कैसे करता है ये काम 

अगर आप हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए गूगल की तरफ रुख करते हैं तो ये इंफॉर्मेशन भी आपका काफी काम आसान कर सकती है. यहां हम आपको गूगल लेंस के 4 ऐसे फीचर्स और फायदे बताएंगे जिनके बारे में आपको जानकर हैरानी होगी। 

तो चलिए जानते है गूगल लेंस के 4 ऐसे फीचर्स जो आपका काम आसान कर देंगे।

Google Lens में आपके लिए विजन-बेस्ड कंप्यूटिंग से जुड़ी कैबिलिटीज का एक सेट होता है, जिसकी मदद से आप , टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं (फोटो का भी) या उसको ट्रांसलेट कर सकते हैं, पौधों और जानवरों की पहचान, जगहों या मेन्यू को एक्सप्लोर करना, प्रोडक्ट सर्च, मिलती-जुलती इमेज सर्च जैसे कई और काम कर सकते हैं.

इमेज से इमेज सर्च करने के लिए सबसे पहले वहां पर जाएं जहाँ पर वो इमेज है उसको सेलक्ट करें। इमेज को प्रेस कर के रखें यहां आपको सर्च Google Lens का ऑप्शन दिखेगा. सर्च के मिलते-जुलते रिजल्ट देखने के लिए, नीचे स्क्रोल करें.

टेक्स्ट को कॉपी और ट्रांसलेट करने के इसके लिए सबसे पहले वहां पर जाएं पर वो इमेज है उसक सेलक्ट करें जिसकी सेम इमेज आपको देखनी है. इमेज को प्रेस कर कर के रखें यहां आपको सर्च Google Lens का ऑप्शन दिखेगा. सर्च के मिलते-जुलते रिजल्ट देखने के लिए, नीचे स्क्रोल करें. 

जानवरो और प्लांट की पहचान करें के लिए  फोटो सलेक्ट करें या क्लिक करें. स्क्रीन के नीचे Google लेंस आइकन पर क्लिक करें, अब आप उस जानवर या प्लांट की डिटेल्स देख सकते हैं.