Israel और Gaza में आखिर क्यों बंद हुई Google की मैप सर्विस, इसके पीछे है किसका हाथ?

हमास के इजरायल पर अटैक करने के बाद अब Google Maps ने लाइव ट्रैफिक कंडीशन दिखाने वाले फीचर को बंद कर दिया है।

गूगल के इस फैसले के पीछे किसका हाथ है और क्या अब इस फैसले से हमास और इजरायल में रहने वाले लोगों को परेशानी होगी? आइए जानते हैं। 

ना सिर्फ गूगल मैप्स बल्कि एप्पल जैसी कंपनी भी ऐसा कर चुकी है. राजनयिक स्तर पर कवायद के बाद इस फैसला को लिया गया है लेकिन वहीं रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि Google और Apple ने इजरायली सेना के कहने पर इस फैसले को लिया है

इजरायली सेना लगता है कि लाइव ट्रैफिक की जानकारी से उनके मूवमेंट का खुलासा हो सकता है। यही कारण है कि गूगल और एप्पल ने अपने मैप्स में से लाइव ट्रैफिक कंडीशन फीचर को बंद कर दिया है।

गूगल का कहना है कि बेशक मैप के जरिए रियल टाइम ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी नहीं मिलेगी लेकिन वाहन चालकों को गंतव्य स्थान पर पहुंचने में कितना समय लगेगा? इस बात की जानकारी मिलती रहेगी।