Vidhwa Pension: विधवा पेंशन योजना , मिलेगा रु4000 हर महीने, आवेदन प्रक्रिया जानें ?

देश की राज्य सरकार विधवा महिलाओं के जीवन को आसान बनाने एवं उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए विधवा पेंशन योजना के माध्यम से एक धनराशि देती है

इस योजना की लाभार्थी बनने के बाद विधवा महिलाऐं अपना जीवन और अच्छे से यापन कर पाती है। यदि आप अपने आसपास या जान-पहचान में किसी विधवा महिला को जानते है तो आप उस महिला को विधवा पेंशन योजना के बारे बताएं।

योजना के अंतर्गत राज्य सरकार से मिलने वाली 4000 रुपए प्रति माह की धनराशि को सीधे ही विधवा महिला लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित (DBT) किया जायेगा। 

विधवा पेंशन योजना की आवेदन हेतु  सबसे पहले अपने राज्य की विधवा पेंशन योजना के आधिकारिक वेबपोर्टल को ओपन कर लें।

वेबपोर्टल के होम पेज पर आपको विडो पेंशन देखेगा। विडो पेंशन विकल्प को चुनते ही आपके स्क्रीन पर योजना का “पंजीकरण प्रपत्र” आ जायेगा।

अपने आवेदन पत्र में सभी जरुरी जानकारी भरने के बाद “Apply Online” बटन को दबा दें।

यह सभी चरण पुरे करने के बाद आपका आवेदन राज्य सरकार की विधवा पेंशन योजना में हो जायेगा।

योजना के लाभार्थी का आवेदन सिर्फ अपने राज्य सरकार के अधीन करना होगा। उदहारण के लिए यदि आप बिहार से है तो आप यूपी सरकार की विधवा पेंशन स्कीम में आवेदन नहीं कर सकते है।