फाइनेंशियल फ्रॉड और ऑनलाइन स्कैम से आप लोगों को बचाने के लिए Google का सुरक्षा कवच आ गया है. गूगल के इस सुरक्षा कवच का नाम है Digikavach
Google for India Event में गूगल ने कुछ जरूरी अपडेट्स के बारे में जानकारी दी है जो आप लोगों के बेहद ही काम आएगी. इस इवेंट में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे
इवेंट के दौरान गूगल ने ना सिर्फ भारत में Google Pixel स्मार्टफोन्स को मैन्युफैक्चर करने की बात कही बल्कि Online Fraud से लोगों को बचाने के लिए एक नई पहल DigiKavach की भी घोषणा की है
आइए जानते हैं कि ये कवच कैसे आप लोगों को फ्रॉड करने वालों से बचाने में मदद करेगा और इस पहल के लिए गूगल ने क्या इंतजाम किए हैं।
डिजिटल पेमेंट से जुड़े ऑनलाइन स्कैम भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और इसी बात को देखते हुए गूगल ने इस डिजि कवच को लॉन्च किया है।
गूगल का ये कवच वित्तीय घोटालों का डेटा इकट्ठा करेगा और एक मॉडल को तैयार करेगा. इसके बाद सिस्टम घोटाले के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की पहचान करेगा और इसी तरह के घोटाले का पता चलने पर अधिकारियों को चेतावनी देने का काम करेगा
गूगल ने कहा कि हमें पता है कि इंटरनेट और गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स है जो लोगों के साथ फ्रॉड करने का काम कर रहे हैं, हम ऐसे ऐप्स की पहचान कर उन्हें हटाने का काम कर रहे हैं।