गजब का है ये फॉर्मूला… आपका बच्चा बन जायेगा 21 साल में करोड़पति आपको बोलेगा धन्यवाद 

SIP Investment : बच्चों के लिए निवेश जितना जल्दी शुरू किया जाए उनता ही उसके लिए फायदेमंद होती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो SIP लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट के लिहाज से आज के समय में सबसे अच्छा विकल्प साबित हो रहा है।

वैसे तो निवेश (Investment) के लिए तमाम तरीके मौजूद हैं, लेकिन हर कोई अपनी गाढ़ी कमाई में कुछ न कुछ सेविंग्स (Savings) कर ऐसी जगहपर निवेश करना चाहता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही रिटर्न भी जोरदार मिले।

अगर आप भी अपने बच्चे का फ्यूचर फाइनेंशियली मजबूत करना चाहते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. आप सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए उसे करोड़पति भविष्य में करोड़पति बना सकते है, तो चलिए जानते है 21 सालो में कैसे बना सकते है आप अपने बच्चे को करोड़पति

बच्चों के लिए मोटा फंड इकठ्ठा करने के लिहाज से म्यूचुअल फंड एसआईपी (SIP) एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। इसमें मिलने वाले रिटर्न के इतिहास को देखते हुए यह कहना गलत न होगा, तो आज इसमें किया गया इन्वेस्टमेंट आपके बच्चे को 21 साल की उम्र में करोड़पति बना सकता है।

SIP में मिलने वाले रिटर्न पर नजर डालें तो कई एसआईपी का रिटर्न 20 फीसदी से ज्यादा भी रहा है. वहीं औसतन इसमें रिटर्न की दर 12 से लेकर 16 फीसदी तक रही है। इतने रिटर्न में भी आपके द्वारा एक तय रकम का निवेश करोड़ों रुपये के फंड में तब्दील हो सकता है।

तो बता दें बच्चे के जन्म के साथ ही उनके अभिभावक को 10,000 रुपये महीने की एसआईपी करानी होगी और इसे 21 साल तक चलानी होगी. इस अवधि में आपके द्वारा निवेश की गई कुल रकम 25,20,000 रुपये होगी।

अब मान लेते हैं इसपर आपको 20 फीसदी नहीं बल्कि औसत 16 फीसदी का रिटर्न हासिल होता है। तो ऐसे में आपको मिलने वाले रिटर्न की रकम 1,81,19,345 रुपये बनेगी इस हिसाब से आपका कुल फंड 21 साल में 2,06,39,345 रुपये हो जाएगा। हालांकि, इस अवधि में महज 12 फीसदी का रिटर्न भी मिला तो भी बच्चा करोड़पति बन जाएगा और उसके लिए जमा फंड इस अवधि में 1,13,86,742 रुपये होगा।