भारत में एक राज्य ऐसा भी है जहाँ 96% लोगो के पास कोई वाहन नहीं है

आपको भी जान कर हैरानी होगी की हमारे भारत देश में ऐसा भी एक राज्य है जहाँ 96% लोगो के पास कोई भी व्हीकल नहीं है।

बिहार के 95.49 प्रतिशत लोगों के पास कोई वाहन नहीं है जबकि केवल 3.8 प्रतिशत के पास दोपहिया वाहन हैं और 0.11 प्रतिशत के पास कार हैं। 

बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण (Caste Based Survey) की विस्तृत रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में मंगलवार को पेश की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 13.07 करोड़ लोगों में से 12.48 करोड़ लोगों के पास कोई वाहन नहीं है

बिहार, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कार रखने वाले परिवार कम हैं. NFHS-5 सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया था कि बिहार में केवल 2 प्रतिशत परिवारों के पास कार है जबकि आंध्र प्रदेश में यह संख्या 2.7 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 2.8 प्रतिशत है।

NFHS-5 सर्वेक्षण से पता चला कि गोवा और केरल में कार रखने वाले परिवारों का प्रतिशत सबसे अधिक है. गोवा में लगभग दो में से एक घर (46 प्रतिशत) के पास कार है जबकि केरल में यह संख्या चार में से एक (26 प्रतिशत) है।