किसी भी मामले में साउथ स्टार्स नहीं है बॉलीवुड से पीछे, इन साउथ स्टार्स के पास है करोड़ो की वैनिटी वैन 

बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ के कई स्टार्स ने अपनी वैनिटी वैन पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. बेड से लेकर शॉवर तक सब कुछ इन वैनिटी वैन में शामिल होता है. तो आइये एक नजर डालते हैं, उन साउथ एक्टर्स पर, जिनके पास है अपनी खुद की वैनिटी वैन। 

‘पुष्पा’ एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपने वैनिटी वैन का नाम भी रखा है, वो अपनी वैनिटी वैन को ‘फाल्कन’ कहते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महंगी वैनिटी वैन अल्लू अर्जुन के पास है. जिसकी लगभग कीमत 7 करोड़ है। 

बाहुबली फिल्म के बाद प्रभास ने खुद के लिए शानदार वैनिटी वैन बनवाई है. इस वैनिटी वैन की खास बात है उसका ‘सनरूफ’. आमतौर पर सेलिब्रिटी की वैनिटी वैन में सनरूफ नहीं होता. लेकिन प्रभास को सनरूफ गाड़ियां पसंद हैं. प्रभास की इस नई वैनिटी वैन की कीमत लगभग 5 करोड़ रूपये है। 

राम चरण की वैनिटी वैन किसी 5 स्टार होटल के कमरे से कम नहीं है. सलमान खान और शाहरुख खान की वैनिटी वैन को डिजाइन करने वाले कस्टम-मेड ऑटोमोबाइल डिजाइनर दिलीप छाबड़ा ने ये वैनिटी डिजाइन की है. इस वैनिटी की कीमत भी लगभग 7 करोड़ है। 

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. महेश बाबू की कस्टमाइज वैनिटी वैन की कीमत 6.2 करोड़ रुपये है. इन सितारों के साथ-साथ सामंथा रुथ प्रभु, पवन कल्याण और तमन्ना भाटिया के पास भी अपनी वैनिटी वैन है।