WhatsApp की सिक्योरिटी होगी डबल, अब Email से भी पता कर सकते है अपना अकाउंट

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वॉट्सऐप सिक्योरिटी फीचर्स को और भी ज्यादा मजबूत कर रहा है. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर अब आप ईमेल के जरिए भी लॉगइन कर पाएंगे। 

इसका मतलब है कि वॉट्सऐप अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए लोगों को फोन नंबर के अलावा ईमेल एड्रेस का भी ऑप्शन मिलेगा। 

वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर को बीटा अपडेट पर रिलीज किया गया है

वॉट्सऐप के एंड्रॉयड 2.23.24.10 अपडेट वर्जन पर यूजर वेरिफिकेशन के लिए ‘ईमेल एड्रेस’ को सेकेंडरी ऑप्शन के तौर पर जोड़ा गया है. फिलहाल, ये फीचर वॉट्सऐप के बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है

वॉट्सऐप चलाने के लिए ईमेल महज एक दूसरा ऑप्शन है. इसका मतलब यह नहीं है कि ये फोन नंबर की जगह लेगा. फोन नंबर आगे भी वॉट्सऐप अकाउंट के लिए डिफॉल्ट वेरिफिकेशन ऑप्शन रहेगा। 

ईमेल वेरिफिकेशन के ऑप्शनल फीचर होने की वजह से आपके पास चॉइस रहती है कि आप इसका इस्तेमाल करें या ना करें. हालांकि, बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।