Relationship Tips: इमोशनली कितना स्ट्रांग है आपका रिलेशनशिप? पहचाने इन संकेतो से

एक रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं होता, इसके अलावा भी कई चीजें जरूरी मानी जाती हैं. आपका रिलेशनशिप इमोशनली कितना स्ट्रॉन्ग ये जानना काफी जरुरी होता है।

रिलेशनशिप में जरूरी है कि आप अपने इमोशन्स जैसे गुस्सा, दर्द, उम्मीद, प्यार को जता सके और आपका पार्टनर आपकी बात सुनने के साथ ही आपको समझने वाला हो। इन्हीं चीजों से एक रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग बनता है।

हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका रिलेशनशिप इमोशनली कितना सेफ है. आइए जानते हैं-

सेंसिटिव होना- इमोशनली सेफ रिलेशनशिप का एक संकेत ये है कि आप और आपका पार्टनर किसी भी मुद्दे पर एक दूसरे से बात शेयर करते हैं. आप दोनों एक दूसरे को सुरक्षित महसूस कराते हैं और बिना किसी डर के अपनी बात एक-दूसरे के सामने रख देते हैं।

इमोशन्स को दिखाना- किसी रिश्ते में भावनाओं को व्यक्त करना कठिन हो सकता है लेकिन इसे छिपाना खतरनाक हो सकता है. जब आप अपनी भावनाओं को पार्टनर के  साथ शेयर करते हैं तो उसे आपको जानने का मौका मिलता है और आपका रिलेशनशिप भी ग्रो होता है।

स्पष्टता रखना- रिलेशनशिप में दोनों ही पार्टनर्स के बीच में स्पष्टता होना काफी जरूरी होता है. इसके अलावा जरूरी है कि आप दोनों ही अपने भविष्य को लेकर भी स्पष्ट रहें. इससे कोई कंफ्यूजन नहीं रहती और आपका रिलेशनशिप आगे बढ़ता है।

बाउंड्रीज सेट करना- रिलेशनशिप में खुद का स्पेस होना भी काफी जरूरी होता है। जो लोग रिलेशनशिप मे एक-दूसरे को स्पेस देते हैं उनका रिलेशनशिप काफी हेल्दी होता है। जरूरी है कि आप एक -दूसरे को थोड़ा फ्री टाइम भी दें।

उम्मीद रखना- रिलेशनशिप में स्थिरता का होना काफी जरूरी होता है. जब आपका और आपके पार्टनर का बर्ताव स्थिर होता है तो इससे आप लोग एक दूसरे से उम्मीदें लगाते हैं. लेकिन जो रिलेशनशिप स्थिर नहीं होता उसमें पार्टनर्स को एक-दूसरे से कोई भी उम्मीद नहीं होती है।