22 सितम्बर यानी आज से शुरू होगी बाइक रेसिंग चैंपियनशिप MotoGP
यह बाइक रेस बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) में आयोजित की जा रही है जो दुनिया के सबसे मशहूर रेसिंग ट्रैक में से एक है।
घर बैठे ऑनलाइन live देखने की सुविधा स्पोर्ट्स 18 और JioCinema पर उपलब्ध है।
MotoGP Bharat में 11 टीम हिस्सा लेगी जिनमे 22 रेसर्स शामिल होंगे
bike racing शो के टिकट बुक करने के लिए bookmyshow की ऑफिसियल वेबसाइट पर टिकट बुक कर सकते है।
bike racing शो का सबसे सस्ता टिकट 800 रुपये का है, जबकि इस इवेंट का सबसे महंगा टिकट 1 लाख 80 रुपये का है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज, टीम में रोहित, कोहली और कुलदीप नहीं होंगे, क्लिक करे