Mobile Tips : क्या आपका फ़ोन पढता है आपका दिमाग, क्यों आते है पसंद के ऐड ?

आप भी अगर गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि कुछ ही देर बाद आपको आपके सर्च की गई चीजों के आधार पर विज्ञापन दिखने लगेंगे। 

लेकिन कई बार ऐसा भी होता कि यही विज्ञापन परेशान करने लगते हैं. आपके भी ज़हन में ये सवाल उठता होगा कि क्या Smartphone भी आप लोगों का दिमाग पढ़ने लगा है?

बता दें कि ऐसा नहीं है, फोन आपके दिमाग को नहीं पढ़ रहा बल्कि गूगल आपकी हर पल की एक्टिविटी को ट्रैक कर रह आपको आप लोगों द्वारा सर्च की जाने वाली चीजों के आधार पर विज्ञापन दिखाने लगता है। 

आपको ये नहीं पता कि आखिर इन विज्ञापनों से कैसे पीछा छुड़ाएं तो हम आज आप लोगों को कुछ जरूरी टिप्स देने वाले हैं जिन्हें फॉलो कर आप विज्ञापनों को बंद भी कर सकते हैं। 

फोन के सेटिंग्स में जाएं और फिर गूगल पर टैप करें, इसके बाद आपको Manage your google account पर जाना है. गूगल अकाउंट ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको डेटा एंड प्राइवेसी ऑप्शन में जाना होगा

डेटा एंड प्राइवेसी ऑप्शन में थोड़ा स्क्रॉल करने पर आप लोगों को Personalized Ads ऑप्शन दिखाई देगा, यहां आप देख पाएंगे कि गूगल आपकी कौन-कौन सी एक्टिविटी ट्रैक कर रहा है। 

Personalized Ads ऑप्शन में My Ad Center ऑप्शन पर क्लिक करें, आप जिस भी कैटेगरी के विज्ञापन फ्यूचर में नहीं देखना चाहते हैं उस कैटेगरी पर क्लिक कर इस ऑप्शन को बंद कर दें। 

यही नहीं, एक बार फिर बैक जाकर मैनेज योर गूगल अकाउंट ऑप्शन में जाएं, यहां आप लोगों को Ads लिखा नजर आएगा जैसे ही आप इस ऑप्शन पर टैप करेंगे आपको डिलीटAdvertising ID पर टैप करना होगा. ऐसा करने के बाद आपको विज्ञापन परेशान नहीं करेंगे.