Google Search : अब छोडो फ़िक्र मैथ और साइंस की प्रॉब्लम की, अब गूगल कराएगा आपका होमवर्क

गूगल आपके लिए खास सर्विस लाया जिसकी मदद से आप आसानी से होमवर्क पूरा कर पाएंगे. अब आपको मैथ या साइंस के सवालों के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. गूगल आपको हर चीज सॉल्व करके देगा

अमेरिकी टेक कंपनी ने गूगल सर्च और लेंस के लिए नए फीचर्स पेश किए हैं. इन फीचर्स को स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। 

नए फीचर्स के साथ आप इक्वेशन और सवालों के जवाब आसानी से ढूंढ सकते हैं. लेटेस्ट फीचर्स आपको बताएंगे कि सवालों को कैसे सॉल्व किया जाता है। 

अगर आपको मैथ का सवाल पूछना है तो बस गूगल सर्च पर मैथ की प्रॉब्लम टाइप करके सर्च करें. इसके अलावा Google Lens के लिए इक्वेशन या प्रॉब्लम का फोटो खींचना होगा। 

यह फीचर बातएगा कि सवाल को किस तरह सॉल्व करना है, वो भी आसान प्रोसेस के साथ। STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) के कॉन्सेप्ट को आप गूगल के फीचर्स का साथ समझ सकते हैं।

गूगल ने वर्ड प्रॉब्लम्स, फिजिक्स और ज्योमिट्री के लिए भी सपोर्ट दी है. इंटरेस्टिंग डायग्राम और एनिमेशन के जरिए आपको समझाया जाएगा

इंजन कंपनी ने स्कूल के इंपोर्टेंट टॉपिक्स और अपनी सपोर्ट में शामिल किया है. आप सही फॉर्मूला के साथ वैल्यू भी जान सकते हैं। 

गूगल सर्च में करीब 1,000 टॉपिक्स के लिए 3D डायग्राम एड किए हैं. ये सभी डायग्राम बायोलॉजी, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, एस्ट्रोनॉमी और रिलेटेड फील्ड से जुड़े हैं। 

गूगल की कोशिश है कि साइंटिफिक कॉन्सेप्ट्स को इंटरेक्टिव तरीके समझाया जाए, ताकि स्टूडेंट्स भी चीजों को समझने में इंटरेस्ट लें।