Ganesh Chaturthi : इन सितारों के घर पधारे गणपति बप्पा, भक्ति भाव में डूबे सितारे 

 महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी बहुत ही घूम धाम से मनाई जाती है। 10 दिनों तक पूजा-अर्चना के बाद गणेश जी का विसर्जन कर दिया जाता है।  शिल्पा शेट्टी से लेकर हिंदी सिनेमा के कई सितारों के घर गणपति बप्पा विराजमान हो चुके हैं ।

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हर वर्ष गणपति बप्पा का अपने घर में घूम घाम से स्वागत करती है। शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा और दोनो बच्चों के साथ गणपति बप्पा की पूजा की और भगवान श्री गणेश को मोदक का भोग लगाया

अभिनेता जितेंद्र का भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश की भक्ति में लीन रहते हैं। हर साल वह भी भगवान श्री गणेश का अपने घर में स्वागत करते हैं। जितेंद्र का पूरा परिवार सुबह शाम एकत्रित होकर भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना और आरती करता है।

अभिनेता सोनू सूद वर्षो से गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा को अपने घर पर स्थापित करते हैं। और, पूरे धूमधाम से गणेश उत्सव का पर्व मनाते हैं। सोनू सूद अपने नेक कार्यों का श्रेय भगवान श्री गणेश को देते हैं।

करण कुंद्रा अपनी लिव इन पार्टनर तेजस्वी प्रकाश के साथ मिलकर हर  गणपति बप्पा का धूमधाम से स्वागत करते हैं। अपने प्रशंसकों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए करण कुंद्रा कहते है कि  बप्पा उन्हें और उनके परिवार को ढेर सारी खुशियां दें, जीवन भर नकारात्मकता से मुक्ति दिलाए।

पिछले साल की तरह इस साल भी कार्तिक आर्यन लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे