Spotify पर गाने सुनकर कमाए पैसे, अभी ट्राई करे ये तरीका

अगर आप गाने सुनने के साथ पैसे भी कमाना चाहते हैं तो इस प्लेटफॉर्म आपको बेहतरीन मौका मिल रहा है

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

दरअसल स्पॉटिफाई पर आपको गाने सुनने के साथ और भी कई फीचर्स मिलते हैं इनमें एक Playlist Push फीचर है।

इस फीचर में आपको गाने सुनने और उनका रिव्यू करने के पैसे दिए जाते है।

जैसे आप किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करते हैं ठीक वैसे ही आपको सॉन्ग रिव्यू भी कर सकते हैं. जिसमें आप बता दें हैं कि ये गाना प्ले लिस्ट में फिट बैठता है या नहीं

इसके जरिए आप कम फेमस और इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट को सपोर्ट करने का बेहतरीन मौका है। 

जब भी कोई कलाकार नई प्लेलिस्ट पुश प्रोग्राम लॉन्च करता है तो गाने क्यूरेटर को भेजे जाते हैं, आपको केवल वही गाने शो होंगे जो आपकी प्लेलिस्ट कैटगरी से मैच होते होंगे.

एक बार जब आपको क्यूरेटर बना दिया जाता है, तो आपको अपने क्यूरेटर डैशबोर्ड में एक लॉगिन का ऑप्शन शो होगा। 

वहां, आपको रिव्यू के लिए गाने मिलना शुरू हो जाएंगे. आपको अपनी प्लेलिस्ट में जोड़ने या न जोड़ने के डिसीजन के साथ हर आर्टिस्ट के लिए फीडबैक देना है। 

रिव्यू किए गए हर गाने के लिए आपको पैसे दिए जाते हैं. आपका पेमेंट आपकी प्लेलिस्ट में मौजूद लिसनर्स की संख्या और आपकी एक्टिविटी पर बेस्ड होती है

पको इसके लिए $1.25 (104 रुपये) से $15 (करीब 1,249 रुपये) तक हर गाने का हो सकता है। 

आपकी प्लेलिस्ट में जितने ज्यादा फॉलोअर्स और एक्टिव लिसनर्स होंगे और आप प्लेलिस्ट पुश पर जितने ज्यादा एक्टिव होंगे, उतनी ज्यादा पेमेंट की जाएगी।