सेविंग्स अकाउंट पर भी एफडी जैसा ब्याज मिल सकता है, साथ ही न्यूनतम बैलेंस की कोई पाबंदी नहीं. यहां जानिए इस खास सेविंग्स अकाउंट के बारे में और इसके फायदे
हम बात कर रहे हैं RBL बैंक की, इस बैंक ने हाल ही Go Account के नाम से एक डिजिटल सेविंग्स अकाउंट की शुरुआत की है।
ये जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Balance Account) है, जिस पर आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है।
आरबीएल बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इस अकाउंट पर आपको फ्री प्रीमियम गो डेबिट कार्ड, फ्री क्रेडिट रिपोर्ट, ईजी कैश विड्रॉल की सुविधा मिलती है।
साथ ही कॉम्प्रिहेंसिव साइबर इंश्योरेंस कवर और एक करोड़ रुपए तक का एक्सीडेंट और ट्रैवल इंश्योरेंस कवर भी मिलता है।
इस सेविंग अकाउंट का फायदा उठाने के लिए आपको सालाना चार्ज देना होता है. पहले साल में सब्सक्रिप्शन फीस 1999 रुपए है, वहीं बाद में आपको 500 रुपए सालाना देना होता है।