दिवाली का सेलिब्रेट करने को लेकर हर किसी के मन में एक्साइटमेंट रहती है, लेकिन इस बार दिल्ली में पॉल्यूशन का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। आप कुछ टिप्स की मदद से इकोफ्रेंडली खुशियों वाली दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं।
जहां दिवाली आने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं तो वहीं दिल्ली की हवा में घुले पॉल्यूशन ने चिंता काफी बढ़ा दी है।खराब एयर क्वालिटी ने सांस लेना दुश्वार कर दिया है
सभी का यह कर्तव्य बनता है कि वह पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें. इसके लिए आप इस बार आप इको फ्रेंडली दिवाली मनाएं।
दिवाली पर हर तरफ दुकान से लेकर बड़ी बिल्डिंग ऑफिस और घर सब जगमग करती लाइटों की रोशनी से नहा जाते हैं. इस बार लाइटिंग करने के लिए सोलर लाइटों का इस्तेमाल करें.
दिवाली पर अपनो को गिफ्ट देना हो या फिर मिठाइयां इसके लिए टिकाऊ पैकेजिंग के चक्कर में प्लास्टिक का यूज करने की बजाय इको फ्रेंडली पैकिंग चुनें
आजकल बाजार में कई तरह के दीए के ऑप्शन मिल जाते हैं. मिट्टी के दीपक की जगह अब रंग-बिरंगी मोमबत्तियों ने ले ली है. इस दिवाली पारंपरिक तरीके से बने मिट्टी के दीयों से अपने घर को रोशन करें
इस बार बाजार से केमिकल वाले रंग खरीदने की बजाय, फूलों की पंखुड़ियों मसालों का इस्तेमाल करके रंगोली बनाएं. वहीं फूलों के रंगों से चावलों को नेचुरल कलर दे सकती हैं और इसे रंगोली में यूज कर सकती हैं