अगर आपने कभी कोई लोन नहीं लिया तो ऐसे में आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री ही नहीं होती. इस स्थिति में आपका क्रेडिट स्कोर -1 हो जाता है। यानि माइनस सिबिल स्कोर
ऐसे में बैंक आपको किस आधार पर विश्वसनीय मानें, और यही कारण है कि बैंक इस स्थिति में व्यक्ति को लोन देने से हिचकिचाते हैं या कई बार इनकार कर देते हैं
आपके पास क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के दो विकल्प हैं. पहला- या तो आप बैंक से क्रेडिट कार्ड लेकर इसका इस्तेमाल शुरू करें और भुगतान समय से करें
दूसरा तरीका ये है कि आप बैंक में दो छोटी-छोटी 10-10 हजार की एफडी कराएं. एफडी खुलने के बाद उसके एवज में ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत लोन ले लें।
जैसे ही आप अपनी एफडी पर ओवरड्रॉफ्ट के तहत पैसों की निकासी करेंगे, आपका कर्ज शुरू हो जाएगा और जल्द ही आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ जाएगा।