9 नवंबर 1989 को राम मंदिर का पहला शिलान्यास हुआ था. वहीं नौ नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राम मंदिर के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हुआ था
ऐसे में 2023 में भी 9 नवंबर को ऐतिहासिक तारीख बनाने की मुहिम में सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे अयोध्या स्थित रामकथा पार्क पहुंचें।
सीएम योगी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। इसके बाद श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन किया।
2019 में कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में भी मंत्रिपरिषद बैठक की गयी थी. प्रयागराज में 2019 में आयोजित कैबिनेट बैठक में मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को मंजूरी दी गई थी
उसी तरह अयोध्या में होने वाली कैबिनेट बैठक में रामनगरी और उसके आसपास के इलाकों को सौगात मिल सकती है. दरअसल विभिन्न विभागों ने कैबिनेट के लिए प्रस्ताव भेजे थे
भगवान राम की नगरी अयोध्या का कण कण पावन है. कलियुग के देवता हनुमानजी महाराज स्वयं यहां अपनी गढ़ी में विराजमान है. इस भूमिका के बीच अयोध्या में 9 नवंबर की तारीख इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज होने जा रही है