कुछ अभिनेता फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मूवी सेट पर अपने समकक्ष से मिले और जीवन भर के लिए एक-दूसरे के पार्टनर बन गए। लेकिन कई ऐसे अभिनेता भी हैं जिन्होंने फ़िल्म उद्योग के बाहर शादी की
1. अनुष्का शर्मा एवं विराट कोहली ऐसा नहीं है कि विराट कोहली कोई सेलेब्रिटी नहीं है, लेकिन वह फ़िल्म जगत के बाहर से हैं। इनकी शादी 11 दिसंबर 2017 में हुई थी।
2. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शाहिद कपूर और मीरा की अरेंज मैरिज हुई है जिसका फैसला उनके परिवारों ने 2014 में किया। यह जोड़ी जुलाई 2015 में नई दिल्ली में शादी के बंधन में बंध गई।
3. शिल्पा शेट्टी एवं राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी 2007 में रियलिटी शो बिग ब्रदर जीतने के बाद काम के सिलसिले में व्यवसायी राज कुंद्रा से एक पारस्परिक मित्र के माध्यम से मिलीं। आगे चलकर दोनों के व्यवसायिक रिश्ते 2009 में दाम्पत्य रिश्ते में बदल गए।
4. माधुरी दीक्षित एवं श्रीराम नेने माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की अरेंज मैरिज हुई थी। माधुरी जहाँ फ़िल्म जगत की सुपरस्टार हैं वहीं डॉ. श्रीराम नेने एक हृदय-शल्य चिकित्सक हैं। उनकी शादी 1999 में लॉस एंजिल्स में गुपचुप तरीके से हुई।
5. जॉन अब्राहम एवं प्रिया रुंचाल जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचाल का परिचय उनके पारस्परिक मित्र द्वारा दिसंबर 2010 कराया गया। जनवरी 2014 में लॉस एंजिल्स में उन्होंने शादी कर ली।
6. जेनिफ़र लॉरेंस एवं कुक मारोनी ऑस्कर विजेता अभिनेत्री जेनिफ़र लॉरेंस ने आर्ट गैलरी कलाकार कुक मारोनी से शादी करके सबके चौंका दिया। दोनों ने 19 अक्टूबर 2019 में शादी की।
7. रीस विदरस्पून एवं जिम टोथ ऑस्कर अभिनेत्री रीस विदरस्पून को अपना जीवनसाथी जिम टोथ के रूप में मिला जब वे अपने पारस्परिक मित्र के द्वारा दी गई पार्टी में मिले थे और आगे चलकर 2011 में उनकी शादी हो गयी।