अगर आप अपने प्रियजनों के यहां खाली हाथ नहीं जाना चाहते और इस बात से कंफ्यूज़ हैं कि आपको उन्हें क्या गिफ्ट करना है, तो आपके लिए व्हिस्की एक अच्छा ऑप्शन है।
Woodburns Contemporary Whisky डार्क चॉकलेट का बोल्ड फ्लेवर ऑफ़र करती है, जिसका टेस्ट भी थोड़ा मीठा है। ये भारतीय सामग्रियों से बनाई गई है. इसकी क़ीमत 3000 रुपए के क़रीब है
Indri Single Malt Indian Whisky जिसे हरियाणा की Piccadily डिस्टिलरीज़ में प्रोड्यूस किया जाता है. इसमें स्मोक, सूखे मेवे, टोस्ट किए हुए नट्स कुछ मसाले और चॉकलेट मिली होती है। इसकी क़ीमत क़रीब 5,400 रुपए है।
Amrit Indian Single Malt Whisky कर्नाटक में बनती है. इसकी रिचनेस और स्वीटनेस का कोई मैच नहीं है. इसके काफ़ी सारे फ्लेवर्स भी हैं. इसे 2010 में तीसरी बेस्ट व्हिस्की घोषित किया गया था। इसकी क़ीमत 5000 रुपए के क़रीब है।
Godawan Single Malt Whisky हनीसकल और सूखे कैंडिड साइट्रस के साथ वुडी कारमेल जैसा स्वाद देती है। इसमें जौ का भी उपयोग किया जाता हैइसकी क़ीमत 5,400 रुपए के क़रीब है।
Longitude 77 का नाम लॉन्गीट्युड 77 से लिया गया है। किसी ट्रेवलर के लिए ये बोतल बहुत अच्छा गिफ्ट हो सकती है. इसमें भारत का नक्शा भी बना हुआ है. इसकी क़ीमत 5,500 रुपए है।