दुनिया की ऐसी 5 जगहे जहाँ की हवा है सबसे ज्यादा शुद्ध, जाने कारण

गुआम की हवा सबसे साफ है. यह प्रशांत महासागर में स्थित एक बड़ा द्वीप है. यह अमेरिका के अधीन है. 1898 तक इस पर स्पेन का राज था. यह हगातना इसकी राजधानी है. यह एक शानदार पर्यटन स्थल है। 

 हवा के मामले में फ्रेंच पोलेनेशिया दूसरी सबसे शुद्ध जगह है. दक्षिणी प्रशांत महासागर स्थित यह क्षेत्र द्वीपों का समूह है. इसकी राजधानी पापेते है, जो ताहिती द्वीप पर है. इस द्वीप समूह में ताहिती ही सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप है। 

अमेरिकी वर्जिन द्वीप समूह दुनिया का तीसरा क्षेत्र है, जहां की हवा बेहद साफ है. इसे यूएस वर्जिन आइसलैंड भी कहा जाता है. यह उत्तर पूर्व कैरेबियन सागर में स्थित द्वीप समूह है. इस पर अमेरिका का शासन है। 

साफ हवा के मामले में बरमूडा द्वीप चौथे स्थान पर है. उत्तर अटलांटिक महासागर में स्थित यह द्वीप ब्रिटेन का प्रवासी क्षेत्र है. यहां के राष्ट्र प्रमुख ब्रिटेन के राजा हैं। 

दुनिया में पांचवीं सबसे ज्यादा साफ-सुथरी हवा बोनेयर, सेंट यूसटेटियस, सबा की है. ये तीन द्वीप कैरेबियन सागर में हैं. तीनों नीदरलैंड का हिस्सा हैं। 

इन 5 जगहों पर शुद्ध हवा इसलिए है क्योंकि यहाँ की आबादी कम है, गंदगी नहीं है , प्रकृति के करीब है, कंक्रीट के जंगल नहीं है और मोटर वहां बेहद कम है। 

दुनिया में पांच सबसे ज्यादा प्रदूषित देशों में क्रमशः चाड, इराक, पाकिस्तान, बहरीन और बांग्लादेश हैं। इनकी हवा बेहद खराब है। इन देशों की हवा में प्रदूषण अधिक हैं।