WBPSC Recruitment 2022: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग 158 वेटरनरी ऑफिसर के पदों पर जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन, ऐसे करें डाउनलोड
पश्चिम बंगला लोक सेवा आयोग (WBPSC) जल्द ही वेटरनरी ऑफिसर के कुल 158 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करेगा, इस भर्ती प्रकरिया के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

WBPSC Recruitment 2022: पश्चिम बंगाल में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आने वाला है। पश्चिम बंगला लोक सेवा आयोग जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वेटरनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करेगा। इस भर्ती के लिए डिटेल नोटिफिकेशन 19 दिसंबर, 2022 को जारी करेगा, जिसके लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, पश्चिम बंगाल वेटरनरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट wpsc.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
डब्ल्यूपीएससी वेटरनरी भर्ती 2022
डब्ल्यूपीएससी की और से वेटरनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए जारी शार्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत वेटरनरी ऑफिसर के कुल 158 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी, जिसमे सामान्य वर्ग के लिए 76 पद, एससी के लिए 31 पद, एसटी के लिए 08 पद, ओबीसी ए के लिए 17 पद और ओबीसी बी के लिए 12 पद शामिल है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा।
भर्ती की योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – डब्ल्यूपीएससी वेटरनरी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यत की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वेटरनरी साइंस और एनीमल हस्बेंड्री (B.V.Sc & A.H) की डिग्री होनी आवश्यक है, इसके साथ ही उम्मीदवार के पास राज्य के वेटरनरी काउंसिल या नेशनल लेवल की वेटरनरी काउंसिल में रजिस्ट्रशन प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवार को नेपाली या बंगाली भाषा की जानकारी होनी चाहिए।
आयु सीमा – भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 210 रूपये के शुल्क भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी।
सैलरी विवरण
डब्ल्यूपीएससी वेटरनरी भर्ती के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15600 रूपये से 42000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। ग्रेड पे 5400 रूपये होगा, ग्रॉस मंथली स्लरी 65 हजार से 70 हजार रूपये के बीच होगी।
WBPSC भर्ती 2022 ऐसे करें शार्ट नोटीफिकेशन चेक
भर्ती का नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले उम्मीदवार लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट wpsc.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको अनाउंसमेंट सेक्शन में जाना होगा।
- इसके बाद वेटेरनरी ऑफिसर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने पशु चिकिसा अधिकारी भर्ती 2022-23 से जुडा पीडीएफ खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आप नोटिफिक्शन का पीडीएफ चेक और डाउनलोड भी कर सकते हैं।