WBJEE 2023 Exam Date: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की तारीख घोषित, इन दिन होगी परीक्षा, जाने पूरी डिटेल
वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड, (WBJEE) की और से डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा 2023 की तारीख घोषित कर दी गई है, परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in चेक कर सकते हैं।

WBJEE 2023 Exam Date: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड, (WBJEE) ने इंजिनयरिंग, टेकोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर जैसे कई कोर्स में एडमिशन के लिए डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा 2023 की तारीख घोषित कर दी गई है। परीक्षा की तारीख को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक डब्ल्यूबीजेईई एग्जाम 2023 का आयोजन 30 अप्रैल, 2023 यानी रविवार को किया जाएगा। वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जो पीरक्षा तारीख के जारी होने का इंतजार कर रहे थे वह इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in पर जाकर ये जानकारी ले सकते हैं।
वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की तारीख घोषित
वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की तारीख घोषित घोषित कर दी गई है, बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा का इन्फॉर्मेशन बुलेटिन भी जारी होगी और यही से रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकेगा। इस बार डब्ल्यूबीजेईई ने प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमे लिखा लिखा है की ‘डब्ल्यूबीजेईई-2023 पश्चिम बंगाल के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी। जिसमे शामिल होने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है की वे विवरण के लिए समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
WBJEE परीक्षा 2023
डब्ल्यूबीजेईई प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के साथ ही इसमें भाग लेने वाले इंस्टीट्यूट्स के लिए काउंसलिंग भी आयोजित कराता है। इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए, WBJEE के अलावा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा JEE मेन को भी ध्यान में रखा जाता है, जिसका शेड्यूल जल्द जारी होने की उम्मीद है। जबकि आर्किटेक्चर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) या JEE में पेपर 2 या JEE मेन पेपर 2 में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
बता दें विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया अभी भी जारी है, जिसे लेकर बोर्ड के अध्यक्ष मलेंदु साहा ने कहा, कुछ दिन पहले पूरे पश्चिम बंगाल में 15,000 सीटें खाली थी। राज्य उच्च शिक्षा विभाग ने विकेंद्रीकृत काउंसलिंग के माध्यम से खाली सीटों को भरने के लिए कुछ दिन पहले एक अधिसूचना जारी की थी।
RSMSSB Forest Guard Forester Re-exam 2022: वनरक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी, देखें पूरी डिटेल
पिछले साल इस तारीख में हुई थी परीक्षा
WBJEE 2022 परीक्षा का आयोजन पिछले साल 24 अप्रैल, 2022 को हुआ था। यह पेपर कुल 200 अंकों का था, जेईई मेन्स परीक्षा और एनटीए परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार पश्चिम बंगाल में डब्ल्यूबीजेईई 2023 के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन के पात्र हैं।