स्मार्टफोन में मनपसन्द ऐड क्यों आते है, इससे छुटकारा पाने के उपाय जाने…

आजकल हर एक मोबाइल पर गूगल सर्च करने पर यह अनुभव करता हैं कि अपने सर्च करने के कुछ ही देर बाद गूगल उनको सर्च हुई चीजों के अनुसार ही नए विज्ञापन दिखाता जाता है। किन्तु इसके बाद भी बहुत कम ही लोगो को यह पता होगा कि वे ऐसे विज्ञापनों से मुक्ति पा सकते है।

इस बात से अधिकांश लोग परिचित होंगे कि इंटरनेट पर कोई भी चीज सर्च करने पर वो उनको उनकी पसंद के हिसाब से ही विज्ञापन दिखाता है। किन्तु कुछ लोगो के लिए तो यह सभी कुछ एक परेशानी का कारण भी बन जाता है। ऐसे में यूजर के मन में यही प्रश्न उभरता है कि क्या Smartphone अपने यूजर का मन पढ़ता है?

उदाहरण से देखे यदि कोई गूगल पर फिटनेस टिप्स को लेकर सर्चिंग करता है तो थोड़े ही टाइम में उसे डाइट अथवा फिटनेस के विज्ञापन मिलने लगेंगे। ऐसे में यूजर अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में दिए ऑप्शन से ऐसे विज्ञापनों से बचाव करने में सहायता देगा।

फ़ोन यूजर की ट्रैकिंग करते है

लेकिन चिंता की बात नहीं है चूँकि असलियत में ऐसा नहीं होता है। स्मार्टफोन अपने यूजर के मन की बाते नहीं जान सकता है। यहाँ पर गूगल की तरफ से हर क्षण के क्रियाकलापों की ट्रैकिंग करके अपने यूजर को उनकी सर्च की गई चीजों के अनुसार विज्ञापन दिखाता है।

फिर भी काफी लोगो को इन तरह से गूगल के विज्ञापनों को देखने के बाद चिढ़ ही होती है। फिर भी अधिकांश को यह नहीं पता है कि इन विज्ञापनों से किस तरह से पीछा छुड़ाना है। ऐसे में यहाँ पर आपको कुछ खास टिप्स जान लेने होंगे जिनको फॉलो करके ऐसे विज्ञापनों को बंद कर सकते है।

गूगल ऐड रोकने के उपाय

  • सबसे पहले अपने अपने स्मार्टफोन की “सेटिंग्स” में जाना है।
  • इसके बाद गूगल पर टैप करने के बाद आपने “Manage your google account” पर जाना होगा।
  • गूगल अकाउंट ऑप्शन पर टैप करने के बाद “डेटा एंड प्राइवेसी” के विकल्प पर जाना होगा।
  • डेटा एंड प्राइवेसी विकल्प में थोड़ी स्क्रॉलिंग के बाद आपने “Personalized Ads” ऑप्शन में यह देखना है कि गूगल के द्वारा आपकी कौन सी एक्टिविटी की ट्रैकिंग हो रही है।
  • Personalized Ads ऑप्शन में ही “My Ad Center” ऑप्शन को चुनना है।
  • फिर जिस भी कैटेगरी के विज्ञापन नजर आ रहे हो वो यहाँ पर जानने का मौका मिलेगा।
  • इसके बाद आपने जिस कैटेगरी के विज्ञापन को आगे नहीं देखना हो उसकी कैटेगरी को चुनकर इस ऑप्शन को बंद करना है।
  • इतना ही नहीं आपने दुबारा से बैक जाने के बड़ा “मैनेज योर गूगल अकाउंट” ऑप्शन में जाकर यहाँ पर आपको Ads लिखा हुआ मिलेगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन को चुनकर डिलीट “Advertising ID” पर टैप करेंगे और फिर ये कर लेने पर विज्ञापन दुबारा परेशान नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें :- चोरी हो रहे पर्सनल डेटा के बचाव के ये तरीके जाने

अपने स्मार्टफोन पर गूगल सर्चिंग करना अच्छा लगता है किन्तु इस पर आने वाले ऐड काफी चिढ़ पैदा करते है। किन्तु लेख में बताए गए मेथड को फॉलो करने के बाद इस समस्या से मुक्ति जरूर पा सकते है।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।