मणिपुर मामले को 5 माह से भी अधिक समय हो चुका है किन्तु राज्य (Manipur) की स्थिति में कोई भी परिवर्तन आने के संकेत नहीं मिल रहे है। झगड़ा, आग और मर्डर के मामले होने के बाद राज्य एक बार फिर अशान्ति की आग में झुलसने लगा है। सड़को पर उग्र लोग प्रदर्शन करने में लगे है। लोगो का कहना है कि सुरक्षाकर्मी उन पर ज्यादा बल प्रयोग करने में लगे है।
मणिपुर राज्य में 3 महीने के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। 2 छात्रों की मृत्यु के बाद फिर से लोगो का आक्रोश देखा जा रहा है। मंगलवार के दिन भी उग्र प्रदर्शन से राजधानी इम्फाल अशांत रही। वहाँ पर मेतेई एवं कुकी लोगो में विवाद समाप्त नहीं हो पा रहा है। शांति के प्रयास भी काम नहीं आ रहे है।
बीजेपी कार्यालय में आग लगाई
अब शासन की तरफ से किये गए सभी प्रयास बेकार ही जा रहे है और बहुत से इलाको में फिर से कर्फ्यू लगने लगा है। वहाँ के उग्रवादियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी भी हो रही है। राज्य के 20 से अधिक सांसद केंद्र सरकार से कोई कदम उठाने की माँगे करने लगे है।
ताज़ा मामले के अनुसार राजधानी इम्फाल में मंगलवार के दिन से ही अशांति फैली हुई है और उग्र लोग ने बीजेपी के ऑफिस में भी आग लगा दी है। डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस को भी तोड़ डाला और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Biren Singh) के पुस्तैनी घर में भी आग लगाने के प्रयास किये।
वायरल फोटो ने हिंसा भड़काई
कुछ दिन पूर्व ही सोशल मिडिया पर 2 छात्रों (लड़का-लड़की) की डेड बॉडी की फोटो वायरल हो गई। इसको लेकर मेतेई लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और उग्र प्रदर्शन भी होने लगे। ये दोनों बच्चे जुलाई से गायब थे और फोटो में हथियारों के साथ लोगो के सामने नीचे बैठे दिख रहे है। एक और फोटो में 2 छात्रों की डेड बॉडी नजर आती है।
रोके जाने पर टायर जलाकर प्रदर्शन
लोगो इन दोनों के मारे जाने की बात कह रहे है और उनके मुताबिक़ सुरक्षा बलों ने राज्य की बाधा डालने का कार्य किया है। राजधानी में कर्फ्यू के बाद भी लोगो का उग्र प्रदर्शन जारी है। सीएम (Biren Singh) के खली पड़े पैतृक घर को जलाने के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने काफी सारे आँसू गैस के गोले दागे है और भीड़ को आवास से 100 मी. दूर खदेड़ दिया।
लोगो को काबू में लाने के लिए क्षेत्र की बिजली भी काटी गई है और घर के पास अधिक संख्या में बेरिगेट्स लगे है। अभी लोग सडको पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे है। 28 तारीख को भी कुछ लोगो ने राजधानी के पश्चिमी जिले के डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस को तोडा है और वहां टूव्हीलर में भी आग लगा दी। यहाँ भारत-म्यांमार सड़कमार्ग भी रुक गया है।
3 दिनों में 65 लोग चोटिल हुए
सरकार बुधवार को ही इम्फाल के पूर्व एवं पश्चिमी भाग में कर्फ्यू लगा चुकी है। सुरक्षा कर्मी हिंसा रोकने के लिए प्रदर्शन कार्यो पर सख्ती कर रही है। मंगलवार से अभी तक 65 से ज्यादा लोगो के चोटिल होने की खबर है। सरकार को शिकायत मिल रही है कि सुरक्षा बल प्रदर्शन करने वाले लोगो विशेषकर विद्यार्थियों पर अधिक बल इस्तेमाल कर रही है।

यह भी पढ़ें :- क्या है PFI? क्या है इसका काम, क्यों बदनाम? जानिए पॉपुलर फ्रंट के बारे में सबकुछ
सीबीआई मर्डर की जाँच करेगी
इन 2 छात्रो के मर्डर की जाँच CBI को दी जाएगी और दिल्ली से सीनियर अधिकारी भी राज्य में आएंगे। राज्य के 20 सांसद दिल्ली में पहुंचे है और मर्डर को लेकर सख्त कार्यवाही की माँगे कर रहे है। इन सांसदो ने CBI की जाँच में गति लाने की बात भी की है।