Vikram Vedha का पहला गाना इस दिन होगा रिलीज, जाने पूरी खबर

Vikram Vedha Update: ऋतिक रोशन और सैफअली खान दोनों ही जल्द बॉलीवुड की एक्शन ड्रामा फिल्म विक्रम वेधा में दिखने वाले हैं। विक्रम वेधा फिल्म के टीजर जारी होने के बाद अब फैंस उन्हें मूवी में एक साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसी बीच फिल्म के पहले सॉन्ग ‘अल्कोहोलिया‘ (विक्रम वेधा फिल्म का पहला गाना) के रिलीज को लेकर जानकारी सामने आ रही है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्सुक दिख रहे हैं ऐसे में इस फिल्म का पहला गाना कब रिलीज किया जाएगा, चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
इस दिन होगा विक्रम वेधा का पहला गाना रिलीज
विक्रम वेधा फिल्म के टीजर रिलीज के बाद इसका पहल गाना भी जल्द ही रिलीज किया जाने वाला है, बता दें इस फिल्म के टीजर ने न केवल सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले टीजर का रिकॉर्ड बनाया बल्कि टीजर रिलीज के दो दिन या 48 घंटों से भी कम समय में एक मिलियन लाइक्स प्राप्त कर ऋतिक की वॉर मूवी के पिछले नंबरों को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘अल्कोहोलिया’ विक्रम वेधा फिल्म का पहला सॉन्ग होने वाला है, जो आने वाले 13 सितंबर को पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के सॉन्ग के जारी होने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दोगुनी हो गई है। फिल्म का ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज किया गया था, जिसके बाद अब फिल्म के गाने के रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों में फिल्म को 30 सितंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा, जिसके बारे में ऋतिक ने खुद अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी फैंस के साथ शेयर की।
एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी विक्रम वेधा
ऋतिक और सैफअली खान की फिल्म विक्रम वेधा पुष्कर-गायत्री के निर्देशन में बनाई गई एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। जो 30 सितंबर को पूरी तरह सिनेमा घरों में दस्तक देने को तैयार है, इस फिल्म में मुख्य भूमिका में ऋतिक और सैफअली खान के साथ रोहित सराफ और राधिका आप्टे नजर आएँगी। जिसमे सैफअली खान जो विक्रम की भूमिका निभा रहे हैं, एक सख्त पुलिस वाले के रूप में दिखाए गए हैं, वहीं ऋतिक रोशन एक खूंखार गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभा रहे हैं।
इस फिल्म को YNOT स्टूडियोज, फ्राइडे फिल्मवर्क्स, टी-सीरीज फिल्म्स और और रिलायंस एंटरटेंमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इसके साथ ऋतिक और सैफ के वर्कफ्रंट के बारे में भी बताते चलते हैं। बात करें ऋतिक की तो विक्रम वेधा के अलावा वह फिल्म वॉर 2, फाइटर और कृष 4 में दिखने वाले हैं, वहीं सैफअली खान के भी अभी कई फ़िल्में हैं जिनमे गो गोवा गॉन 2, नवाब द नॉच एंड द जॉन कंपनी और आदिपुरुष शामिल हैं।