मूवीज

Kushi Release Today: विजय देवरकोंडा और सामंथा प्रभु की ‘कुशी’ मूवी थिएटर्स में रिलीज़

Kushi Box Office Collection : सितम्बर की पहली तारीख को ही कुशी मूवी के साथ कुछ और फिल्मे भी रिलीज़ हो रही है लेकिन इनमे सबसे बड़ी फिल्म 'खुशी' को ही माना जा रहा है। विजय देवरकोंडा और सामंथा प्रभु की पिछली दो मूवी के बॉक्स ऑफिस में सफल न रहने के बाद दोनों को कुशी मूवी से कमबैक करने की उम्मीदे है।

सामंथा विजय देवरकोंडा की मूवी सभी थिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है। अभी कुछ जगह शो के जारी होने की खबरे है साथ ही कुछ बाहर के देशों में भी रात्रि के शो चलने की खबरे है। सामंता प्रभु (Samantha Prabhu) और विजय देवरकोंडा (VijayDeverakonda) दोनों की लास्ट मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा न करने के कारण फ्लॉप हो गई थी इस वजह से दोनों अभिनेताओं को कुशी मूवी से ज्यादा उम्मीद है

इससे पहले फिल्म के ट्रेलर के आने के बाद लोगो में इसके रिलीज़ होने की काफी बेताबी दिख रही थी। साथ ही मूवी के सभी सांग भी लोगो के बीच काफी हलचल पैदा कर रहे थे। अब फैन्स बस विजय देवरकोंडा और सामंथा रूथ प्रभु की एक्टिंग को सिनेमाघरों में देखने के लिए बेचेन थे।

कुशी मूवी का डायरेक्शन शिवा निर्वाण ने किया है और इसके प्रोडूसर येरनेनी और वाई रविशंकर है। Kushi फिल्म में जयराम, सचिन खेडाकर, मुरली शर्मा, लक्ष्मी, अली, रोहिणी, वेन्नेला किशोर, राहुल रामकृष्ण, श्रीकांत अयंगर और सरन्या प्रदीप भी दिखने वाले है।

खास पोस्टर के साथ कुशी की एडवांस बुकिंग

कुशी के प्रोडूसर्स ने भी लोगो में फिल्म की दीवानगी को बढ़ाने के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू की है। देवरकोंडा और सामंथा की जोड़ी पहले भी बड़े परदे पर 2 बार आ चुकी है किन्तु फिल्मे कुछ खास नहीं कर पाई। अब कुशी के रिलीज़ होने के बाद लोगो के तरफ से सोशल मिडिया पर प्रक्रियाएँ आने लगी है।

कुशी को सॉफ्ट ओपनिंग मिलने की उम्मीद

विशेषज्ञ की राय में ये फिल्म काफी सॉफ्ट ओपनिंग करने वाली है। दक्षिण के जोन में मूवी को सपोर्ट तो जरूर मिल जायेगा और तमिलनाडु, चेन्नई एवं अन्य तमिल शहरो में ये मूवी कुल 1 करोड़ रुपयों का कलेक्शन करने में सफल होगी। अकेले तमिलनाडु में ही मूवी को 250 थिएटर्स की स्क्रीनिंग मिल गई है।

समय के साथ कलेक्शन बढ़ेगा

सितम्बर के पहले ही दिन फिल्म Kushi के साथ ही कुछ दूसरी मूवी भी रिलीज़ होगी। आज रिलीज़ होने वाली मूवी है – गोल्डफिश, लव ऑल, मिस्त्री ऑफ टैटू। लेकिन इन सभी के बीच कुशी ही सबसे बड़ी मूवी है जोकि पहली सितम्बर में रिलीज़ हो रही है। एक्सपर्ट राय में पहले ही दिन कुशी मूवी को 1 से 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन मिल जायेगा और समय के साथ कमाई में बढ़ोत्तरी होगी।

ग्लोबली फिल्म के इतने कमाने के अनुमान

अनुमानों के मुताबिक़कुशी मूवी को वर्ल्ड-वाइड रिस्पांस मिल सकता है और समय के साथ फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी होगी। कुछ ट्रेंड एनालिस्ट के अनुसार, विजय और सामंथा की मूवी ओके आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 750 सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग मिलेगी। इस तरह से मूवी के ग्लोबली 14 से 15 करोड़ कलेक्शन होने की उम्मीदे है।

मूवी को 5 भाषाओँ में रिलीज़ किया गया

विजय देवरकोंडा की कुशी मूवी को देशभर में रिलीज़ किया गया है अभी ये फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम एवं हिंदी में भी रिलीज़ की गई है। अब तक मूवी को सोशल मिडिया के पोस्टो से पॉजिटिव रिस्पांस ही मिला है। सोशल मिडिया में लोगो के बीच विजय और सामंथा की जोड़ी को काफी सराहना मिली है। लोगो में फिल्म के रोमांटिक एंगल को लेकर काफी उत्साह है।

फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबरे

1 सितम्बर को ही थिएटर में उतरने के बाद ही कुशी मूवी को लेकर कुछ ख़राब खबर भी आ रही है। वैसे लोगो को काफी समय से इस मूवी के रिलीज़ होने का इंतज़ार था और मूवी के रिलीज़ होने के दिन ही ऑनलाइन एचडी लीक होने की भी खबरे है। कुछ खबरों के मुताबिक कुछ वेबसाइट पर फिल्म को फ्री डाउनलोड करने के लिंक दिए जा रहे है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते