“Vidhwa Pension Yojana Double Money : विधवा पेंशन की राशि में हुई बढ़ोतरी, जानें अब कितनी मिलेगी पेंशन”

भारत सरकार की विधवा पेंशन स्कीम के अंतर्गत अलग-अलग प्रदेशों की विधवा महिलाओं को प्रति माह की निश्चित पेंशन राशि का लाभ दिया जा रहा है। Vidhwa Pension Yojana के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली विधवा महिलाओं को लाभार्थी बनाया जायेगा।

भविष्य में इस पेंशन स्कीम की लाभ राशि में बढ़ोतरी का भी अनुमान है। केंद्र सरकार विभिन्न आयुसीमा की महिलाओं को इस प्रकार की योजनाओ का लाभार्थी बना रही है। इस योजना से मिलने वाली पेंशन की धनराशि को सीधे ही उनके बैंक खातों में पहुँचाया जाता है। इस लेख के माध्यम से आपको विधवा पेंशन योजना से सम्बंधित विभिन्न जानकारियाँ मिलने वाली है।

पेंशन योजना के जुड़े लगभग 7 लाख लाभार्थियों को इस वित्त वर्ष में गुड़ न्यूज़ मिल रही है। सरकार की तरफ से दूसरी बार पेंशन में वृद्धि की गयी है। इसके पहले इस साल अप्रैल माह में पेंशन की धनराशि में 200 रुपयों का इजाफा हुआ था।

इसके बाद अब सरकार ने पेंशन इस राशि में 100 रुपए की वृद्धि करते हुए 1,500 रुपए प्रतिमाह कर दिया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने दिसंबर से मार्च महीने तक कुष्ट मरीजों, 2.5 करोड़ असंगठित श्रमिकों एवं लगभग 60 लाख रजिस्टर्ड श्रमिकों को 500 रुपए हर महीने देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें :- LIC Saral Pension Yojana: एलआईसी की इस पेंशन स्कीम में एक बार करें पैसा जमा, जीवनभर मिलेगी 50 हजार रूपये की पेंशन

विधवा पेंशन योजना का उद्देश्य

हमारे देश में बहुत सी ऐसी निर्धन महिलाऐं है जो अपनी वित्तीय स्थिति अच्छी ना होने के कारण जीवन को जीने में बहुत परेशानियों को सामना करती है। इसी प्रकार की विधवा महिलाओं के लिए सरकार ने विधवा पेंशन योजना को शुरू कर रखा है। इस स्कीम में पात्र महिलाओं को हर महीने एकमुश्त पेंशन राशि प्रदान कर दी जाती है। प्रत्येक प्रदेश सरकार अपने राज्य की विधवा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की धनराशि वित्तीय सहायता के लिए पेंशन दी जाती है। ये पेंशन प्रदेश की उन महिलाओं को मिलती है जिनके पति का देहांत हो चुका है।

पेंशन की धनराशि में 100 रुपए की वृद्धि

मुख्य सचिव एल फैनई ने जानकारी देते हुए कहा है कि दिव्यांश, बुजुर्ग एवं विधवा महिलाओं की पेंशन धनराशि में वृद्धि करते हुए 1500 रुपए कर दिया है। अब से इन लाभार्थियों के बैंक खातों में समाज कल्याण की तरफ से 3 महीनों में 4,500 रुपए पेंशन की धनराशि भेजी जाएगी। अभी तक इन लाभार्थियों के बैंक खातों में 1400 रुपए प्रति महीना के हिसाब से 4200 रुपए ही 3 माह में आ रहे है।

विधवा पेंशन योजना के लिए पात्रताएँ

  • महिला निर्धन विधवा महिला होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला की उम्र 18 से 60 साल होनी चाहिए।
  • अगर विधवा महिला ने पुनर्विवाह कर लिया है तो वह अपात्र होगी।
  • विधवा महिला के बच्चे व्यस्क नहीं हो।
  • अगर वे व्यस्क है किन्तु अपनी माँ की देखभाल करने में असमर्थ है।
  • नाबालिक विधवा महिला योजना में अपात्र होगी।

विधवा पेंशन योजना में जरुरी प्रमाण पत्र

  • विधवा महिला का आधार कार्ड
  • पति की मृत्यु का प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • वार्षिक आय का प्रमाण-पत्र
  • आयु का प्रमाण-पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार फोटो

विधवा पेंशन योजना की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार महिला इस योजना से सम्बंधित अपने प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Window Pension” विकल्प को चुनना है।
  • आपको एक नए वेब पेज पर “Apply Now” विकल्प को चुनना है।
  • अब आपको एक पंजीकरण फॉर्म मिलेगा, इस फॉर्म में सभी विवरण को सही प्रकार से भरना है।
  • इस पंजीकरण फॉर्म को भर लेने के बाद आपको “Submit” बटन को दबा देना है।
  • इस तरह से आपका योजना में आवेदन पत्र पूर्ण हो जायेगा।

विधवा पेंशन योजना में आवेदन स्थिति को चेक करना

एक बार आवेदन की प्रकिया को सही प्रकार से पूर्ण कर लेने के बाद आप ऑनलाइन आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताये गए चरणों को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर लें।
  • अपने आवेदन की स्थिति को देखने के लिए एक पासवर्ड बना लेना होगा।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर “अपने आवेदन की स्थिति पता करें” विकल्प को चुन लें।
  • इसे बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं खाता नंबर भर लें।
  • अब स्क्रीन पर दिख रही स्कीम का चुनाव कर लें।
  • इसमें अपनी पंजीकरण संख्या टाइप करें।
  • अपने सभी आवश्यक डिटेल्स देने के बाद आपको कॅप्टचा कोड टाइप करना है।
  • इसके बाद “Submit” बटन दबाने के बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति प्रदर्शित होगी।

विधवा पेंशन की पेमेंट डिटेल्स देखना

  • सबसे पहले आप नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • इस वेबपोर्टल के होम पेज पर “पेंशन पेमेंट डिटेल्स” विकल्प को चुन लें।
  • नए विंडो पेज में आप सेक्शन आर्डर संख्या/ आवेदन संख्या अथवा मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड टाइप कर दें।
  • अब आपको “Submit” बटन को दबाना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर पेंशन भुगतान की जानकारी होगी।

यह खबरे भी देखे :-

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।