नूंह में आज विश्व हिन्दू परिषद बृजमण्डल शोभायात्रा निकालेगा, प्रशासन ने यात्रा की परमिशन नहीं दी
नूंह में आज यानी 28 अगस्त के दिन विश्व हिन्दू परिषद बृजमण्डल शोभायात्रा निकालेगा। प्रशासन ने यात्रा की परमिशन नहीं दी और जिले में धारा-144 के साथ ही भारी पुलिस-पैरामिलिट्री बल तैनात है। सभी वाहनों की तलाशी ली जाएगी

हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा ने मामले में नई खबर आ रही है। विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने 28 अगस्त के दिन नूंह जिले में शोभायात्रा निकालने की घोषणा की थी। लेकिन प्रशासन की ओर इस यात्रा के लिए अनुमति नहीं मिली और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 28 अगस्त को यात्रा के आयोजन करने के बजाए पड़ोस के मंदिर में पूजा करने की बात कही है।
वीएचपी के अनुसार, सोमवार को सुबह 11 बजे यात्रा शुरू होगी और यात्रा (Nuh Yatra) के लिए अनुमति का प्रश्न ही नहीं उठता।
प्रशासन ने जिले में धारा-144 लगाईं
जुलाई महीने के बाद से ही हरियाणा के नूंह जिले में स्थिति तनावपूर्ण है। कुछ लोग 28 अगस्त के दिन हिन्दू सावन के महीने के आखिरी सोमवार पर ब्रिजमण्डल यात्रा करवाने पर अडिग है। सरकार ने इसके लिए अनुमति नहीं दी है और जिले में धारा-144 लागू करा दी है। इसके साथ ही पास के जिलों मेवात और अन्य स्थानों पर भारी मात्रा में पुलिस लगा दी है। स्कूल-कालेज और इंटरनेट सेवा भी बंद है।
10-15 साधुओ को जलाभिषेक की अनुमति
नूंह में वीएचपी एवं बजरंग दल के कहने पर 11 बजे से ब्रिजयात्रा (Nuh Yatra) निकाले जाने का निर्णय हुआ है। प्रशासन ने आज सुबह नलहरेश्वर मन्दिर में 10-15 साधुओं को ही जलाभिषेक करने की आज्ञा दे दी है। इनके अतिरिक्त हिन्दू संघठन के 13 अन्य लोगो को भी अनुमति दी है। किन्तु संघठन के सुरेंद्र प्रताप आर्य एवं योगेश हिलालपुरिया को मंदिर में जाने की अनुमति के साथ अरेस्ट किया गया है।
जिले में भारी संख्या में फ़ोर्स तैनात
जिले के पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जिले में राज्य पुलिस के 1,900 जवान एवं अर्धसैनिक बल की 30 कम्पनियाँ लगी है। ये लोग बाहरी लोगो को नूंह में प्रवेश नहीं देंगे।
हरियाणा पुलिस नूंह जिले की कड़ी सुरक्षा कर रही है। क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर ड्रोन से निगरानी हो रही है। नूंह जिले की सीमाओं को भी रविवार को ही सील किया गया है। राज्य से दिल्ली, राजस्थान एवं यूपी राज्यों की सीमा को भी सील किया गया है। जिले की सीमा पर काफी काफी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स एवं पैरामिलिट्री फ़ोर्स की तैनाती है। ये सभी वाहनों की तलाशी लेंगे।
मस्जिदों से अलॉउन्समेन्ट हुए
स्थिति को देखते हुए मस्जिदों ने लोगो को सावधान रहने के लिए कहा है। रविवार के दिन नूंह की मस्जिदों से अलॉउन्समेन्ट हुआ – ‘सोमवार की यात्रा के कारण मुस्लिम वर्ग के नागरिक अपने घरो में ही रहे। गाँव के किसी स्थान पर 4 से अधिक लोग एकत्रित न हो। लोग अपने गाँव से बाहर न जाए।’
डीएड की परीक्षाएँ कैंसिल हुई
खबरे है कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी रविवार को नूंह जिले में हो रही डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के एग्जाम को भी रद्द किया है। 28 अगस्त के दिन आयोजित होने वाली परीक्षा अब 4 सितम्बर को ली जाएगी। शिक्षा बोर्ड के अनुसार, नूंह जिले के निषेधाज्ञा लगने और विद्यालयों के बंद रहने के कारण ये निर्णय लिया है।
नूंह के मामले से गुरुग्राम भी प्रभावित
राज्य के नूंह जिले के तनाव का प्रभाव गुरुग्राम तक पहुँच चुका है। शनिवार रात्रि के समय सेक्टर-69 की झोपड़ी बस्ती के एक खोखे में कुछ लोगो ने पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में प्रवासी मुस्लिम वर्ग के श्रमिकों को 2 दिनों के अंदर ये जगह छोड़कर जाने की बात कही है। ऐसा न करने पर झोपड़ियों को आग लगाने की बात लिखी है। पुलिस के अनुसार, ऐसा करने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही होगी।

31 जुलाई से नूंह हिंसा शुरू हुई
नूंह हिंसा की शुरुआत 31 जुलाई से हुई है। उस दिन विश्व हिन्दू परिषद की यात्रा (Nuh Yatra) के दौरान भीड़ पर हमला होने के बाद क्षेत्र में हिंसा होने लगी थी। इस हिंसा में 2 होमगार्ड एवं 1 इमाम समेत कुल 6 नागरिको की मृत्यु हुई थी। इसके बाद जातीय हिन्दू महापंचायत ने 28 अगस्त के दिन बृजमण्डल शोभायात्रा निकलने का फैसला किया।