UPSSSC Recruitment 2022: यूपी में जूनियर असिस्टेंट के 1262 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ये रही पूरी डिटेल
यूपीएसएसएसी ने जूनियर असिस्टेंट के कुल 1262 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर 2022 से शुरू होगी जो 14 दिसंबर, 2022 तक चलेगी।

UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट के कुल 1,262 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2021 पास करने वाले उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन के पात्र होंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2022 से शुरू होंगी, जिसके बाद आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
UPSSSC जूनियर अस्सिस्टेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
यूपीएसएसएससी ने जूनियर असिस्टेंट के कुल 1262 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किए हैं, जिनमे से 515 वैकेंसी जनरल कैटेगरी के लिए है और 338 वैकेंसी ओबीसी पदों के अंतर्गत है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू की जाएगी जो 14 दिसंबर, 2022 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, भर्ती के लिए आवेदन फीस जमा करने की आखरी तारीख 14 दिसंबर और फॉर्म में करेक्शन की आखरी तारीख 21 दिसंबर, 2022 निर्धारित है।
भर्ती की योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार हिंदी टाइपिंग की स्पीड 25 शब्द प्रति मिंट और अंग्रेजी टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए और उनके पास UPSSSC PET 2021 स्कोर कार्ड होना चाहिए।
आयु सीमा – इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Indian Army Recruitment 2022: सेना में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी! सैलरी 1,77,500 महीना तक
UPSSSC जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए चयन प्रक्रिया निर्धारित चरणों में आयोजित की जाएगी, जो कुछ इस प्रकार है।
- लिखित परीक्षा (Written Test)
- टाइपिंग टेस्ट (क्वालीफाइंग)
- दस्तावेज सत्यापन (उच्च योग्यता के लिए 35 अंक और स्पोर्ट्समैन)
- मेडिकल एग्जामिनेशन
UPSSSC Recruitment 2022 ऐसे करें आवेदन
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको दिए गए ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन फीस का भुगतान करें।
- अब आवेदन पत्र को जमा करके उसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख दें।
- इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ ओबीसी / ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ दिवायंग वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, आवेदन फीस का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई के माध्यम से डेबिट, क्रेडिट और ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।