UPSSSC Recruitment 2022: यूपी में जूनियर असिस्टेंट के 1262 पदों पर निकली नौकरी, जाने पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की और से जूनियर असिस्टेंट के कुल 1262 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से 14 दिसंबर, 2022 तक चलेगी।

UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट पोस्ट पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर, 2022 से शुरू होगी और आवेदन प्रक्रिया दिसंबर में 14 तारीख तक चलेगी, जिसमे आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 में सफलता हासिल कर चुके है, वह आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद यूपीएसएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।
जूनियर असिस्टेंट के 1262 पदों पर निकली नौकरी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की और से जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट के 1,262 रिक्त पदों को भरा जाएगा, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होगी, जिसमे आवेदन करने और फीस भरने की आखरी तारीख 14 दिसंबर, 2022 निर्धारित है, वहीं उम्मीदवार 21 दिसंबर, 2022 तक फॉर्म करेक्शन कर सकेंगे।
UPSSSC भर्ती 2022 योग्यता
शैक्षणिक योग्यता – जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार पीईटी क्वालीफाई होने चाहिए, इसके साथ ही उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए, जिन उम्मीदवारों की हिंदी टाइपिंग में टाइपिंग स्पीड 25 WPM और अंग्रेजी में 30 WPM के बीच है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु सीमा – भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के मध्य होनी चाहिए, रिजर्व क्लास के उम्मदवारो को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
UPSSSC Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत डिटेल भरकर अप्लाई करें पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके अप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अब आखिर में रिसीविंग का प्रिंटआउट निकालकर आपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आवेदन शुल्क
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन के दौरान आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा, बिना आवेदन शुल्क आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, शुल्क की बात करें तो उम्मीदवारों को 25 रूपये शुल्क जमा करना होगा, यह सभी वर्गों के लिए सामान्य है।
चयन प्रक्रिया
जूनियर असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। यह पेपर कुल 65 अंक का होगा, जिसमे कुल 130 प्रश्न होंगे, प्रश्न पत्र के तीन भाग होंगे। जिसमे पहला पार्ट हिंदी परिज्ञान, व्याकरण और लेखन कौशल से संबंधित होगा। इस प्रश्न पत्र में 30 अंकों के कुल 60 सवाल पूछे जाएंगे। इसके दूसरे पार्ट में सामान्य बुद्धि परीक्षण से 15 अंक के 30 सवाल आएँगे। तीसरे पार्ट सामान्य ज्ञान से होगा, जिसमे 65 अंकों के 130 सवाल आएँगे, इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है।