UPSSSC PET 2022 Result: यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा परिणाम upsssc.gov.in पर जल्द किया जाएगा घोषित, ऐसे करें चेक
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही पीईटी परीक्षा 2022 के रिजल्ट अपनी ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर घोषित करेगा, उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

UPSSSC PET 2022 Result: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी व लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित करवाई गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 रिजल्ट के जारी होने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। आयोग द्वारा जल्द ही पीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा, पीईटी 2022 परीक्षा में करीब 25 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, उन्हें आयोग की और से जल्द ही अपडेट दिया जा सकता है। पीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद रिजल्ट आपको ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार अपने रोल नंबर व पासवर्ड की मदद से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
UPSSSC PET 2022 रिजल्ट जल्द होगा जारी
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 के लिए जल्द ही रिजल्ट घोषित किया जाने वाला है। पीईटी परीक्षा 2022 का रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध किया जाएगा। जिसे लेकर रिपोर्ट्स में मिली जानकारी में यह माना जा रहा था की अक्टूबर के आखरी हफ्ते या नवंबर के पहले सप्ताह तक पीईटी का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अभी भी तक उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है, ऐसे में यह माना जा रहा है की आयोग जल्द ही परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर, 2022 को दो पालियों में किया गया था जिसके बाद इसकी आंसर की 20 अक्टूबर, 2022 को जारी की गई थी।
इस परीक्षा के लिए करीब 37 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन परीक्षा में केवल 25 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो बाद में खोली जानी थी, हालांकि अभी तक आयोग की और से नोटिस जारी नहीं किया गया। लेकिन परीक्षा के आयोजन व आंसर की जारी होने के बाद 15 दिन से ज्यादा वक्त निकल गया है, ऐसे में उम्मीद है की पीईटी का रिजल्ट आयोग द्वारा जल्द जारी किया जा सकता है।
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022
यूपीएसएसएससी ने यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए दूसरी बार पीईटी परीक्षा कराई गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग ग्रुप सी की भर्तियों के विज्ञापन निकालकर आवेदन लेगा, पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आयोग की और से ग्रुप सी की परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पीईटी में सफलता प्राप्त करना जरुरी है।
UPSSSC PET 2022 Result ऐसे करें चेक
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको रिजल्ट के टैब पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप पीईटी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पेज खुलने के बाद आपको अपना रोल नंबर व पासवर्ड डालकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।