UPSSSC PET Answer Key 2022: इस दिन जारी हो सकती है पीईटी की उत्तरकुंजी, जाने UPSSSC की अपडेट
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की और से जल्द प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 की उत्तरकुंजी जारी की जा सकती है, जिसे उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

UPSSSC PET Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 की उत्तरकुंजी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसके मुताबिक आयोग जल्द ही उत्तरकुंजी को जारी कर सकता है। आपको बता दें पीईटी परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में 15-16 अक्टूबर, 2022 को चार पालियों में आयोजित किया गया था, जिसके बाद इसकी उत्तरकुंजी के जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार आयोग, अगले हफ्ते आंसर की अपनी ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर सकता है।
UPSSSC PET उत्तरकुंजी इस दिन होगी जारी
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा की उत्तरकुंजी को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक आयोग इसे अगले हफ्ते में जारी कर सकता है, जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसे ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए हर साल PET परीक्षा कराई जा रही है, इस वर्ष परीक्षा को 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को आयोजित किया गया। आपको बता दें इस बार करीब 37 लाख युवाओं ने पीईटी परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन केवल 67 प्रतिशत उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हो पाए यानी कुल 25,11968 उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया है, जबकी 33 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा नहीं दी।
UPSSSC PET Answer Key 2022 ऐसे करें डाउनलोड
यूपीएसएसएससी उत्तरकुंजी जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर डाउनलोड कर सकेंगे।
- इसके लिए सबसे पहले आप UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको UPSSSC PET Answer Key 2022 से संबंधित लिंक दिखेगा, आप उस पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर उत्तरकुंजी का पीडीएफ खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ से आप इसे डाउनलोड कर आंसर की चेक कर सकते हैं।
DU First UG First Seat Allocation list: दिल्ली युनिवर्सिटी ने जारी की CSAS की पहली सीट आवंटन सूची
UPSSSC पीईटी उत्तरकुंजी को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है की आयोग की तरफ से जल्द ही पीईटी की उत्तरकुंजी जारी की जा सकती है, जिसके जारी होने के बाद इसे UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक व डाउनलोड किया जा सकेगा, अगर किसी उम्मीदवार को परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को लेकर कोई संदेह या अप्पति होगी तो उसके लिए भी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया जाएगा।