UPSSSC PET Admit Card 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आयोग ने एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर किया जारी, परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा।

UPSSSC PET Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की और से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड इसकी ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया है, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार जो बेसब्री से एडमिट कार्ड के जारी होने का इंतजार कर रहे थे वह अब ऑनलाइन लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा को लेकर आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पीईटी लिखित परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड जारी
हाल में मिले अपडेट के अनुसार यूपीएसएसएससी ने दूसरी बार आयोजित की जाने वाले पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया जाना है, जिसके लिए उम्मीद जताई जा रही है की इस परीक्षा में तकरीबन 37 लाख उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी द्वारा निकाली जाने वाली ग्रुप सी की भारतियों में शामिल होने का मौका मिलेगा, जिसमे यूपी में लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी जैसी महत्त्वपूर्ण भर्तियाँ शामिल है।
UPSSSC पीईटी एडमिट कार्ड 2022 ऐसे करें डाउनलोड
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको जेंडर का चयन कर सिक्योरिटी कोड को टाइप करें।
- अब डाउनलोड एडमिट कार्ड के बटन पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा।
- आप इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकलवा लें।
UPSSSC पीईटी परीक्षा 2022
UPSSSC पीईटी परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा दो पालियों में किया जाएगा, इस परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसमे अपना एग्जाम सेंटर अवश्य ही चेक कर लें। पीईटी परीक्षा निर्धारित केंद्रों में दो पालियों में आयोजित होगी, जिसमे पहली पाली सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 और दूसरी पाली 03:00 बजे से शाम को 5:00 तक सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
पीईटी 2022 में उम्मीदवारों से कुल 15 टॉपिक्स से 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएँगे, जिसमें इंडियन हिस्टरी, इंडियन नेशनल मूवमेंट, जियोग्राफी, इंडियन इकॉनमी, इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल साइंस, एलिमेंट्री अर्थमेटिक, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग, करेंट अफेयर्स, जनरल अवेयरनेस, एनालिसिस ऑफ 2 पैसेज, ग्राफ इंटरप्रिटेशन तथा टेबल इंटर्नशिप एनालिसिस टॉपिक्स शामिल होंगे। पीईटी 2022 सिबलेबस के मुताबिक इस परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 टॉपिक्स में से 9 टॉपिक्स के कठनाई का स्तर एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी स्तर का होगा। इसके अलावा 6 टॉपिक्स के प्रश्नों की डिफिकल्टी लेवल की जानकारी नहीं दी गई है।