UPSC Recruitment 2022: ड्रग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती, टैप कर देखें डिटेल्स
UPSC Recruitment 2022 के अंतर्गत होने वाली इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गयी है।

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से ड्रग इंस्पेक्टर, सहायक प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। सभी जरुरी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट http://upsc.gov.in पर जाकर इन पदों की आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है। UPSC Recruitment 2022 के अंतर्गत होने वाली इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गयी है। इस भर्ती के अंतर्गत आयोग 53 पदों पर भर्ती करेगा। इस लेख में इस भर्ती के लिए पात्रता, चयन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी का विवरण मिलेगा।
पदों पर रिक्तियों की जानकारी
- सीनियर डिज़ाइन अधिकारी – 1 पद
- वैज्ञानिक- B – 10 पद
- कनिष्क वैज्ञानिक अधिकारी – 1 पद
- सहायक आर्किटेक्ट – 13 पद
- सहायक प्रोफेसर – 1 पद
- ड्रग इंस्पेक्टर – 26 पद
शैक्षिक योग्यता को जाने
- सीनियर डिज़ाइन ऑफिसर ग्रेड-1 – इस पद के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त कॉलेज से मैकेनिकल अथवा मरीन इंजीनियरिंग की डिग्री उत्तीर्ण होना होगा।
- साइंटिस्ट ‘ब’ – इस पद के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से 3 वर्षीय विज्ञान स्नातक डिग्री होना चाहिए। इसमें रसायन विज्ञान/ भौतिकी/ फॉरेंसिक विज्ञान में रसायन विज्ञान/ भौतकी के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।
- जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर – इस पद के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्थान से भौतिकी/ गणित/ अनुप्रस्थ गणित/ फॉरेंसिक विज्ञान में भौतिकी अथवा गणित विषयों सहित मास्टर्स (पोस्ट-ग्रेजुएशन) की डिग्री धारक होना चाहिए।
- असिस्टेंट आर्किटेक्ट – उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज अथवा संस्थान से आर्किटेक्ट की उपाधि रखता हो। इसके अतिरिक्त एक आर्किटेक्ट की तरह काउन्सिल ऑफ आर्किटेक्ट में रजिस्टर्ड हो।
- असिस्टेंट प्रोफेसर – आवेदक को कानून अथवा वैधानिक बोर्ड/ भारतीय चिकित्सा के संकाय/ परीक्षा निकाय से मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से आयुर्वेद चिकित्सा ने डिग्री प्राप्त हो।
- ड्रग इंस्पेक्टर – इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कानून द्वारा देश मेंस्थापना किये गए महाविद्यालय से क्लिनिक फार्माकोलॉजी अथवा माइक्रोबायोलॉजी में स्पेशिलिटी के साथ फार्मेसी/ फार्मास्युटिकल विज्ञान/ मेडिसिन में उपाधि हो।
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपए का शुल्क देना अनिवार्य है। शुल्क भुगतान केलिय कैश पेमेंट/ वीज़ा अथवा एसबीआई नेट बैंकिंग सेवा/ मास्टर कार्ड/ डेबिट कार्ड का प्रयोग करें। इसके साथ ही एससी/ एसटी/ पीडब्लूबीड़ी/ महिला आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
अन्य विवरण
साक्षात्कार में उपर्युक्तता का श्रेणी-वार न्यूनतम स्तर, यदि चुनाव सिर्फ इंटरव्यू के माध्यम से हुआ हो अथवा इंटरव्यू के बाद की लिखित परीक्षा से, UR/ EWS – 50 अंक, OBC – 45 अंक, SC/ST/PWBD – 40 अंक। इंटरव्यू के लिए कुल 100 अंक निर्धारित है।
यह भी पढ़ें :- Sarkari Naukri 2022 : दूरदर्शन दे रहा हैं नौकरी करने का मौका, आपके पास है ये डिग्री तो करें आवेदन, मिलेगी बंपर सैलरी
इन पोस्टों पर ऑनलाइन जमा किये आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर रात्रि 23:59 बजे तक रखी गयी है। सभी आवेदन ऑनलाइन भर्ती के लिए आवेदन से सभी विवरण सावधानीपूर्वक भरें। इंटरव्यू की तारीख में शार्ट लिस्ट में आये अभ्यर्थियों को उनका ऑनलाइन आवेदन का प्रिट लाना अनिवार्य होगा। UPSC अन्य प्रमाण-पत्रों के साथ अलग से सूचना देगा।