UPSC CSE Mains Result 2022: पर जल्द जारी होगा सिविल सर्विसेस मेंस परीक्षा का रिजल्ट और इंटरव्यू राउंड का शेड्यूल, ऐसे करें चेक
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से जल्द ही सिविल सर्विसेस परीक्षा 2022 में परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है, परिणाम जारी होने के बाद यूपीएससी डीएएफ II फॉर्म जमा करने के लिए विंडो ओपन करेगा, चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए सभी उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरना होगा।

UPSC CSE Mains Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जल्द ही सिविल सर्विसेस परीक्षा 2022 में परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है। मेंस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार जो रिजल्ट के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद इसे आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों का परिणाम उनके रोल नंबर के साथ ही जारी किया जाएगा।
यूपीएससी सीएससी मेंस रिजल्ट जल्द होगा जारी
यूपीएससी सीएससी मेंस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक आयोग जल्द ही इसे अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर घोषित कर सकता है। हालांकि आयोग ने रिजल्ट जारी करने का सटीक समय और तारीख जारी नहीं की है, लेकिन आयोग ने हाल ही में नोटिस के माध्यम से सूचित किया है की परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएँगे, जिसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। बता दें यूपीएससी मेंस 2022 की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे। इस बार यूपीएससी सीएससी मेंस परीक्षा 2022 का आयोजन 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर, 2022 को किया गया था।
CGPSC PCS 2022: 189 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ पीसीएस का नोटिफिकेशन जारी, 1 दिसंबर से आवेदन शुरू
UPSC CSE Mains Result 2022 ऐसे करें चेक
परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर इसे चेक कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको लिखित परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद सिविल सेवा मुख्य (लिखित) परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- अब जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है, वे परिणाम डाउनलोड कर देख सकते हैं।
- इसके बाद यूपीएससी मेंस रिजल्ट पीडीएफ को सेव करें और भविष्य के सन्दर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
SSC CGL Admit Card 2022: एसएससी सीजीएल टियर-1 एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इस समय जारी इंटरव्यू राउंड का शेड्यूल
बता दें की सीएसई मेंस परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद, यूपीएससी डीएएफ II फॉर्म जमा करने के लिए विंडो ओपन करेगा, चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए सभी उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरना आवश्यक है। इसके बाद आयोग इंटरव्यू राउंड के लिए शेड्यूल और एडमिशन टिकट जारी करेगा। डीएएफ II फॉर्म उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड में निर्धारित समय पर जमा करना होगा, अगर कोई उम्मीदवार निर्धरित अवधि के भीतर फॉर्म जमा करने में विफल रहता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में आगे कोई अनुरोध स्वीकार नही किया जाएगा।