UPSC CDS I 2023: सीडीएस I भर्ती परीक्षा के लिए upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी, 341 रिक्तियों के लिए पंजीकरण शुरू
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जारी आज जारी किए यूपीएससी सीडीएस I 2023 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इस भर्ती के तहत 341 पदों को भरा जाएगा, जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2023 निर्धारित है।

UPSC CDS I 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की और से यूपीएससी सीडीएस I 2023 के लिए आज यानी 21 दिसंबर, 2022 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और यूपीएससी डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है। यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल, 2023 में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा।
सीडीएस I भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल
यूपीएससी सीडीएस I के लिए जारी नोटिफिकेशन मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के लिए आयोग की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा और फिर परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। भर्ती के लिए वैकेंसी डिटेल इस प्रकार है।
- भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून – 100 पद
- भारतीय नौसेना अकादमी (INA), एझिमाला-पाठ्यक्रम – 22 पद
- वायु सेना अकादमी, हैदराबाद – 32 पद
- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA), चेन्नई (मद्रास) – 170 पद
- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) महिलाओं के लिए चेन्नई (मद्रास) – 17 पद
- कुल खाली पदों की संख्या – 341 पद
योग्यता मानदंड
शेक्षणिक योग्यता – इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) और ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।
भारतीय नौसेना अकादमी के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
वायु सेना अकादमी के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के डिग्री (10 + 2 स्तर पर भौतिक और गणित के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
CAT Result 2022 Out: आईआईएम कैट का रिजल्ट पर जारी, 11 छात्रों ने किया टॉप, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UPSC CDS I 2023 ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आप पंजीकृत खाते में लॉगिन करके या ओटीआर के लिए पंजीकृत करें।
- अब यूपीएससी पोर्टल पर पहुंचे और UPSC CDS 2023 परीक्षा के लिए अप्लाई कर दें।
- इसके बाद फॉर्म में पूछे गई सभी जानकारी को भरकर दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान कर आखिर में फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के साथ शुल्क का भुगतान करना होगा, आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रूपये का आवेदन शुल्क जमा देना होगा, जबकि महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। भर्ती के लिए उम्मीदवारों, एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद जमा करके या वीजा/मास्टर/रूपये क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई इंटरनेट बैंकिंग के जरिए शुल्क भुगतान कर सकते हैं।