UPPSC Medical Officer Recruitment 2022: यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) की और से मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के कुल 2382 पदों पर भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश में मेडिकल क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है, इस भर्ती के तहत जो भी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह यूपीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, जिसमे आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2023 निर्धारित है, वहीं इन रिक्तियों के लिए आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2023 तय है।
यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022
यूपीपीएससी की और से मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है, इस भर्ती के तहत चिकित्सा एवं सेवा विभाग (एलोपैथी) में मेडिकल ऑफिसर के 2382 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी, इसमें सार्वाधिक 488 पद नरल फिजिशियन के हैं, वहीं विशेषज्ञों के 15 प्रकार के पदों में जनरल फिजिशियन के अलावा गायनकोलॉजिस्ट के 346, एनेस्थेटिस्ट के 476, पीडियाट्रिशियन के 418, जनरल सर्जन के 401, रेडियोलॉजिस्ट के 68, पैथोलॉजिस्ट के 6 पद शामिल हैं, इसके अलावा ऑफथोमोलॉजिस्ट के 5 पद, ऑर्थोपेडिशियन के 2 पद , ईएनटी स्पेशलिस्ट के 29 पद, डर्मेटोलॉजिस्ट के 46, साइकियाट्रिस्ट के 32, मिक्रोबियोलॉजिस्ट के 8, फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट के 52 और पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट के 5 पद शामिल है।
PM Kisan: किसानों को e-KYC करवाने पर मिलेंगे 6000 रूपये, 8 करोड़ किसान ले रहे हैं लाभ
UPPSC भर्ती योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की एमबीबीएस डिग्री या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम 2019 के तहत मान्यता प्राप्त स्नातक मेडिकल डिग्री और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की संबंधित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री (3 वर्ष) या ‘राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम 2019’ के तहत मान्यता प्राप्त पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा – इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 साल से 40 साल के रखी गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 105 रूपये आवेदन शुल्क, वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिक के लिए 65 रूपये और विकलांगों के लिए 25 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।
यूपी मेडिकल ऑफिसर 2022 के लिए ऐसे करें अप्लाई
- सबस पहले उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको Latest Update के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप UPPSC Medical Office Grade Allopathy Post Recruitment 2022 के लिंक पर जाएं।
- अब अगले पेज पर Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें।
- अब आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
सैलरी विवरण
इन वैकेंसी के लिए चयनित उम्मीदवारों को बेसिक सैलरी 67,700 रूपये से 2,80,700 रूपये मिलेगी, इसके अलावा अन्य भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा।