UPPSC Civil Judge Recruitment 2022-23: लॉ ग्रेजुएट्स के लिए बंपर भर्तियां, 44000 रूपये तक मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है।

UPSC Civil Judge Recruitment 2022-23: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की और से यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती परीक्षा के तहत जूनियर डिवीजन के कुल 303 सिविल जज के पदों पर भर्ती की भर्तियां की जाएगी। ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सिविल जज भर्ती के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है, जिसमे आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
यूपीपीएससी सिविल जज भर्ती 2022
यूपीपीएससी सिविल जज भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए सिविल जज के कुल 303 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमे भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू हो गई है, जिसमे आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखरी तिथि 10 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है।
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को यूपी में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कानून में ग्रेजुएट होना चाहिए। एडवोकेट अधिनियम 1961 या इंग्लैंड या उत्तरी आयरलैंड के बैरिस्टर या स्कॉटलैंड में एडवोकेट्स के मेंबर फेकल्टी के प्रावधानों के तहत नामांकित एक वकील होना चाहिए और न्यायालय या न्यायलयों के अधीनस्थों में प्रेक्टिस करने का हकदार है। आपको सलाह दी जाती है की योग्यता/आयु सीमा/अनुभव से संबंधित जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन पर चेक कर सकेंगे।
आयु सीमा – भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 22 से 35 वर्ष रखी गई है, जिसमे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
UPPSC Civil Judge Recruitment 2022-23 ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार भर्ती के नोटिफिकेशन में पात्रता की जानकारी चेक करके यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको “Click Here to Apply for Advt. No. A-5/E-1/2022, U.P. Judicial Service Civil Judge (Junior Division) Examination-2022” का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपको संबंधित लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जरुरी जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद, आवेदन करने के लिए लॉगिन करें।
- अब आपको अप्लाई करने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- अब आवेदन फॉर्म में फीस का भुगतान कर दें और आखिर में फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आपकी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
सैलरी विवरण
यूपीपीएससी सिविल जज भर्ती 2022 के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 27,700 रूपये से लेकर 44,700 रूपये पे स्केल दिया जाएगा, इसके अलावा भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।