UP Teacher Recruitment 2022: यूपी में शिक्षक की भर्ती के लिए सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को जल्द शिक्षक के पद पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिल सकता है। दरअसल यूपी में सीएम योगी ने शिक्षकों के खाली पदों की डिटेल मांगी है, इस भर्ती प्रक्रिया से प्रदेशभर के राजकीय और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जानी है, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यूपी में 51000 से अधिक शिक्षक पदों भर्ती के लिए आदेश जारी किए जा सकते हैं, जिसके लिए अधिसूचना प्रकाशित होने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, चलिए जानते हैं शिक्षक भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी।
यूपी में टीचर्स के 51000 से ज्यादा पदों पर भर्ती
रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही शिक्षक भर्ती के लिए आदेश जारी कर सकती है, प्रदेश में अभी बेसिक शिक्षा विभाग में 51000 से अधिक पद खाली हैं, जिसमे 7,417 पद राजकीय विद्यालयों में खाली हैं, वहीं लेक्चरर के 2215 पद और असिस्टेंट टीचर के 5,256 पद खाली हैं। इस भर्ती को लेकर यह उम्मीद की जा रही है की लोकसभा चुनाव से पहले इन पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व एकेडमिक मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं। यूपी में 2017 से अब तक 164000 शिक्षकों के पदों को भरा गया है।
यूपी शिक्षक भर्ती की योग्यता मानदंड
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी निर्धारित योग्यता जैसे शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा को पूरा करना होगा, जो निम्नानुसार है।
शैक्षणिक योग्यता – उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में पास होने चाहिए, इसके अलावा बीएड, डीएलएड या फिर बीटीसी में कोई डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए, साथ ही यूपीटीईटी में पास होने आवश्यक है।
आयु सीमा – भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है, हालांकि सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में कुछ छूट दी जाएगी।
भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट upbasiceduparishad.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको UP Basic Shiksha Parishad Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होते ही लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
- यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन करें, इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें।
- इसके बाद अपना रेजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई पूरा जानकारी भर दें।
- अब मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड कर दें।
- अब आखिर में आवेदन फॉर्म में शुल्क भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इसके बाद अपना फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।