UP Teacher Recruitment 2022: यूपी के 4512 स्कूलों में कंप्यूटर टीचर की होगी भर्ती, आवेदन के लिए जाएं तैयार

UP Teacher Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश मे सरकारी टीचर भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है, दरअसल यूपी में टीचर के पदों पर भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की और से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इस भर्ती के माध्यम से उत्तरप्रदेश के कुल 4,512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, टीचर पदों के लिए भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक शिक्षकों को दो तरह काम पर रखा जा सकता है, पहले स्वीकृत विषयों जो अब अप्रासंगिक हो चुके हैं, उन शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण देते हुए कंप्यूटर शिक्षण की जिम्मेदारी दे दी जाएगी, वहीं दूसरा प्रस्ताव कंप्यूटर शिक्षकों को अनुबंद पर रखने का है।
यूपी के 4,512 स्कूलों में कंप्यूटर टीचर की होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश मे जल्द ही 4,512 स्कूलों में कंप्यूटर टीचर के पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी, जिसके लिए राज्य में टीचर भर्ती के लिए एक प्रस्ताव भेजा गया है, इस भर्ती के लिए जारी प्रस्ताव पर राज्य सरकार वित्त विभाग की राय ले रही है, स्वीकृति मिलने के बाद कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इन स्कूलों में पहले कभी भी नियमित कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती नहीं की गई थी। अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने 21 अप्रैल को यूपी बोर्ड के सचिव को पत्र लिखकर उन स्कूलों की जानकारी मांगी, जहाँ कंप्यूटर विषय/शिक्षा (हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अलग-अलग) मान्यता प्राप्त है और पढ़ाई हो रही है।
नई शिक्षा नीति ऑनलाइन शिक्षा
आपको बता दें स्कूली शिक्षा में कंप्यूटर का उपयोग दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, सबसे ज्यादा जरुरत कोरोना काल में महसूस की गई। नई शिक्षा नीति में हाईब्रिड मोड़ में पढ़ाई करने का प्रस्ताव है, जिसके तहत ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पढ़ाई भी कराई जाएगी। ऐसे में बच्चों सेकंप्यूटर शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता है, सरकारी स्कूलों में सरकार ने 2018 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षकों के पद सृजत कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों के पद नहीं हैं।
JSSC PGT Recruitment 2022 भर्ती विवरण
इसके अलावा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, इस भर्ती अभियान के माध्यम से पीजीटी के कुल 3120 पद भरे जाएँगे। इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसकी अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं, वहीं आवेदन फीस भुगतान करने के लिए 9 अक्टूबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई हैं। JSSC PGT भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इसकी ऑफिसियल वेबसाइ jssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
JSSC PGT भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 40 साल अधिक नहीं है, वहीं उम्मीदवार जरुरी शैक्षणिक योग्यता के साथ आवेदन करने के योग्य है, हालाकिं ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में कुछ छूट दी जाएगी। भर्ती के लिए जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रूपये और एससी व एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 रूपये आवेदन फीस भरनी होगी।