UP Metro Recruitment 2022: यूपी में JE-AE ऑफिसर असिस्टेंट और अकाउंटेंट समेत इन पदों पर निकली नौकरी
यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने सहायक प्रबंधक (AM), कनिष्ठ अभियंता (JE), खाता सहायक (AA) और अधिकारी सहायक (OA) के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं, भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 01 नवंबर, 2022 से शुरू होंगी और 30 नवंबर, 2022 तक।

UP Metro Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) जिसे लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (LMRC) के रूप में भी जाना जाता है, सहायक प्रबंधक (AM), कनिष्ठ अभियंता (JE), खाता सहायक (AA) और अधिकारी सहायक (OA) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपी में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवार इन पदों पर जल्द ही आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 01 नवंबर, 2022 से शुरू होंगी और 30 नवंबर, 2022 को समाप्त होगी।
यूपी मेट्रो भर्ती 2022
उत्तर प्रदेश मेट्रो भर्ती 2022 के तहत कनिष्ठ अभियंता, खाता सहायक समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसका आयोजन 02 और 03 जनवरी, 2022 को किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 नवंबर यानी आवेदन की अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन की प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर लें। इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को यूपी मेट्रो की ऑफिसियल वेबसाइट पर 15 दिसंबर को एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएँगे, जिसके जारी होने के बाद वह उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Metro भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल
- असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) – 16
- असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) – 08
- असिस्टेंट मैनेजर (एस एंड टी) – 05
- असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंट) – 01
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 43
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 49
- जूनियर इंजीनियर (एस एंड टी) – 17
- अकाउंट असिस्टेंट – 02
- ऑफिस असिस्टेंट एचआर – 01
BHU PG Admission 2022: बीएचयू में पीजी कोर्सेज के लिए आज रजिस्ट्रेशन का आखरी मौका, ऐसे करें अप्लाई
यूपी मेट्रो भर्ती 2022 योग्यता
शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की योग्यता चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा – इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल रखी गई है।
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट मैनेजर – पद पर भर्ती के लिए चयन दो चरणों की प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा जिसमे एक लिखित परीक्षा, उसके बाद एग्जीक्यूटिव (टेक्निकल) कैटेगरी में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन मेडिकल परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा, अन्य पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन फीस
यूपी मेट्रो भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन करने के साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा, आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 590 रूपये आवेदन शुल्क, वहीं एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 236 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।
यूपी मेट्रो भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट lmrcl.com पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर Carrers Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक कर दें।
- अब आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें और आयु, पर्सनल डिटेल्स, शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भर दें।
- इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करके सबमिट कर दें।
- अब आप फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
सैलरी विवरण
यूपी मेट्रो में जूनियर इंजीनियर पद के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 33,000 रूपये से लेकर 67,300 रूपये महीना तक सैलरी मिलेगी, वहीं अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिस असिस्टेंट के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 25,000 रूपये से लेकर 51,000 रूपये महीना तक सैलेरी मिलेगी।