UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है, बोर्ड ने कल यानी 5 अक्टूबर 2022 को परीक्षा का शेड्यूल अपनी ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया है, जिसमे शामिल होने वाले छात्र जो बेसब्री से परीक्षा के शेड्यूल के जारी होने का इंतजार कर रहे थे वह अब बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें की परीक्षा कार्य्रक्रम के अनुसार एकेडमिक सेशन 2023 के लिए परीक्षाएँ मार्च में आयोजित की जाएगी, इसके साथ ही प्रैक्टिकल का आयोजन 16 फरवरी से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक किया जाएगा।
यूपी बोर्ड की 10 वीं, 12 वीं परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी
उत्तर प्रदेश 2023 बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड द्वारा जारी दिया है, जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है, जानकारी के मुताबिक सभी 10 वीं और 12 वीं का कोर्स पूरा करने के लिस्ट डेट 20 जनवरी 2023 रखी गई है। कोर्स पूरा होने के बाद बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएँ जनवरी के तीसरे सप्ताह में कराई जाएँगी, वहीं कक्षा 10 वीं और 12 वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएँ 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा की कॉपियां 16 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक चेक करेंगे और कक्षा 9 वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षाओं के नंबर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे।
बोर्ड परीक्षा में इतने छात्र होंगे शामिल
बोर्ड परीक्षा को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक इस साल यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 58 लाख 78 हजार से अधिक छात्रों द्वारा परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है, इनमे कक्षा 10 वीं या हाईस्कूल के छात्रों की संख्या 31,28,318 है वहीं कक्षा 12 वीं के लिए छात्रों की संख्या 27,50,130 है। इसके अतिरिक्त छात्र परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
जाने कब जारी होगा परीक्षा का एडमिट कार्ड
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र जो इस साल 10 वीं, 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वह ये बात ध्यान रखें की परीक्षा के एडमिट कार्ड तय समय पर जारी कर दिए जाएंगे, छात्रों को अपने स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त होगा, यह केवल संबंधित स्कूलों द्वारा प्रदान किए गए लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जाएँगे। बोर्ड परीक्षा से जुडी सभी जानकारी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की गई है, ऐसे में एडमिट कार्ड के जारी होने की तिथि जानने के लिए छात्र समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
यूपी बोर्ड परीक्षा डेट शीट ऐसे करें डाउनलोड
यूपी बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2023 डाउनलोड करने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें, अब होम पेज पर अपनी कक्षा अनुसार यूपी बोर्ड टाइम टेबल/डेट शीट 2023 को डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक कर दें, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर बोर्ड टाइम टेबल पीडीएफ प्रारूप में खुलकर आ जाएगा, यहाँ आप परीक्षा के दिन व समय की जांच कर सकेंगे।