UP B.Ed Counselling 2022: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली की और से यूपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बीएड राउंड 1 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे अभियार्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट mjpru.ac.in पर शेड्यूल चेक व डाउनलोड कर सकते हैं, विश्वविद्यालय की और से जारी शेड्यूल के मुताबिक यूपी बीएड राउंड 1 की काउंसलिंग की प्रकरिया कल यानी 30 सितंबर 2022 से शुरू होगी।
यूपी बीएड राउंड 1 काउंसलिंग प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू
उत्तर प्रदेश बीएड काउंसलिंग के लिए विश्वविद्यालय की और से शेड्यूल जारी किया जा चुका है, इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी। आपको बता दें राउंड 1 की काउंसलिंग प्रक्रिया के रजिस्ट्रेशन कल यानी 30 सितंबर 2022 से शुरू होंगे और 07 अक्टूबर 2022 तक चलेंगे, जिसके बाद उम्मीदवार को 08 अक्टूबर 2022 को अपनी पसंद भरने का विकल्प मिलेगा। बीएड राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 9 अक्टूबर 2022 को जारी किया जाएगा। सीट पुष्टिकरण विंडो 10 अक्टूबर 2022 को खुलेगी और 13 अक्टूबर 2022 को समाप्त होगी।
पंजीकरण प्रक्रिया के पूरा करके उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड़ में 5650 रूपये का शुल्क भुगतान करना होगा, इस कुल राशि में 650 काउंसलिंग फीस और 5000 रूपये एडवांस कॉलेज फीस के रूप में भुगतान होगा। वहीं राउंड 2 की काउंसलिंग प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2022 से 19 अक्टूबर 2022 तक चलेगी, जिसके बाद राउंड 3 की काउंसलिंग प्रक्रिया 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2022 और राउंड 4 काउंसलिंग प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होगी और 31 अक्टूबर तक चलेगी।
पूल और डायरेक्ट काउंसलिंग इस समय होगी आयोजित
यूपी बीएड काउंसलिंग के चारों राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय पूल काउंसलिंग और डायरेक्ट काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पूल काउंसलिंग का आयोजन 7 नवंबर से 15 नवंबर 2022 किया जाएगा, वहीं इसके बाद डायरेक्ट काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन 21 नवंबर से 25 नवंबर 2022 तक चलेगी। जिसके लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
यूपी बीएड काउंसलिंग 2022 ऐसे चेक करें शेड्यूल
यूपी बीएड काउंसलिंग का शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट mjpru.ac.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आप UP B.Ed Counselling Schedule के लिंक पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर यूपी बीएड काउंसलिंग के शेड्यूल का पीडीएफ खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आप पीडीएफ में इसका शेड्यूल चेक व इसे डाउनलोड करके अपने पास साख सकते हैं।
UP बीएड काउंसलिंग परीक्षा
यूपी बीएड 2022 परीक्षा का आयोजन 06 जुलाई 2022 को यूपी के 75 जिलों में आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 05 अगस्त को घोषित किया गया था। इस परीक्षा में करीब 6,67,463 उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया था, जिन उम्मीदवारों ने बीएड जेईई क्वालीफाई किया है उन्हें राउंड 1 काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर शेड्यूल चेक कर काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अंतिम तिथि से पहले पूरा कर सकते हैं।