आज के मॉडर्न दौर में बहुत से लोगो के घरो में बहुत प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस देखे जाते है। इन डिवाइसों में बहुत से प्रकार के रिमोट कण्ट्रोल का इस्तेमाल होता है। जैसे कि टेलीविज़न, डीवीआर, साउण्ड मिडिया डिवाइस एवं साउण्ड बार इत्यादि के लिए अलग-अलग रिमोर्ट इस्तेमाल होते है।
बहुत से पारम्परिक डिवाइस के साथ अब पंखो के लिए भी रिमोट आ रहे है। डिवाइस के साथ रिमोड की सुविधा देने वाली कम्पनियों ने भी यह कभी नहीं सोचा होगा कि एक ही स्थान पर बहुत से डिवाइस के लिए इतने सारे रिमोट इस्तेमाल होंगे।
अब एक यूजर के लिए तो ये रिमोट कण्ट्रोल भी एक मुसीबत खड़ी करने वाली वस्तु बनते जा रहे है। किन्तु जहर ही जहर का उपचार भी बनता है तो इस रिमोट की परेशानी के समाधन के लिए भी रिमोट कण्ट्रोल (Universal Remote) ही इस्तेमाल हो रहा है।
ज्यादा मूल्य में अच्छी क्वालिटी मिलेगी
बहुत से रिमोट की समस्या के लिए एक यूनिवर्सल रिमोट कण्ट्रोल तैयार किया गया है जिस एक से ही यूजर घर के सभी डिवाइस को कण्ट्रोल कर सकता है। एक जानी मानी कम्पनी के यूनिवर्सल रिमोट कण्ट्रोल की कीमत 9 से 35 हजार रुपए तक हो सकती है। हालाँकि आजकल चीनी कम्पनी के रिमोट कम दामों में आ रहे है।
यूनिवर्सल रिमोट को खरीदने पर ध्यान रखे
रिमोट डिवाइस को सूट करें – यूजर को सबसे पहले तो ये ध्यान में रखना है कि उसके घर में रिमोट से ऑपरेट होने वाले उपकरणों की संख्या कितनी है। इसके बाद इन सभी डिवाइसेज के ब्राण्ड एवं मॉडल संख्या को सही से लिख लेना है। चूँकि हर एक यूनिवर्सल रिमोट कण्ट्रोल किसी कम्पनी के खास मोडल के उपकरण के लिए सहयोगी होता है।
टेक्निकल भाषा में कहे तो यूनिवर्सल रिमोट की रेडियो आवृत्ति कुछ कम्पनी के मॉडल संख्या पर काम करेगी किन्तु कुछ मॉडल के उपकरण में ऐसा नहीं हो पाता है। ज्यादा कीमत के रिमोट अधिक उपकरणों को सपोर्ट देते है किन्तु कम कीमत वाले कम।
यूजर इंटरफ़ेस जरुरी – वो रिमोट किसी लायक नहीं है जोकि यूजर के ऑपरेट करने के लायक ही न हो। इस तरह का रिमोट यूजर के लिए एक और परेशानी की वजह बन जाता है। हमेशा ऐसे यूनिवर्सल रिमोट को चुनना है जोकि एकदम इस्तेमाल करने में आसान हो और जिसको सीखने में कम से कम जटिलताओं का सामना करना पड़ें।
रिमोट को खरीदने से पहले ग्राहक इसको अच्छे से जाँच ले तो काफी अच्छा रहेगा। वर्तमान समय में कुछ टच डिस्प्ले के साथ भी रिमोट आने लगे है तो खरीद से पहले ये जरूर देख ले कि इस टच के साथ अनुकूल हो रहे है अथवा नहीं। वैसे टच स्क्रीन वाले रिमोट भी काफी अच्छे से ऑपरेट हो रहे है किन्तु कुछ लोगो को सीखने की जरुरत पड़ जाती है।
अपडेशन भी जरुरी है – डिवाइस की दुनिया में निरंतर परिवर्तन होते रहते है और यदि युनिवेर्सल रिमोट को काफी सारे उपकरणो को चलना होता है तो उसको भी समय के साथ फर्मवेयर अपडेशन की आवश्यकता पड़ती है। इस वजह से यूजर को रिमोट खरीदने से पहले इसके अपडेशन के इतिहास को जानने की जरुरत है। इस प्रकार ही ये रिमोट काफी सारे उपकरणों को कण्ट्रोल कर पायेगा।

यह भी पढ़ें :- ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचे और इन बातो को लेकर सावधानी बरते
यूनिवर्सल रिमोट कण्ट्रोल के बिंदु
- अगर रिमोट ने किसी उपकरण को चलना अचानक से बंद कर दिया है तो यूजर यह जाँच ले कि रिमोट से सही उपकरण को चुना गया है। उस उपकरण को चुनने के बाद वो रिमोट सही से काम करने लगेगा।
- कुछ उपकरण ऐसे भी है जोकि अपने ही रिमोट की बिना काम नहीं कर पाएंगे।
- यूनिवर्सल रिमोट को यूजर के सभी उपकरणों के रिमोट को बदलने के लिए बनाया गया है।
- किन्ही मनोरंजक उपकरणों को दूरी से कण्ट्रोल करने में यूजर को एक अथवा अधिक रिमोट रखने होंगे।