UKPSC Recruitment 2022: सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 92300 रूपये महीना तक, ऐसे करें अप्लाई
यूकेपीएससी सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, भर्ती के लिए कुल 563 पद उपलब्ध, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 04 नवंबर, 2022 तक कर सकेंगे आवेदन।

UKPSC Recruitment 2022 for Patwari and Lekhpal: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने पटवारी और लेखपाल के रूप में सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूकेपीएससी सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन यूकेपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, भर्ती के लिए आवेदन की आखरी तारीख 04 नवंबर, 2022 निर्धारित है, जिससे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की और से सब इंस्पेक्टर के पद के लिए जारी आवेदन के माध्यम से कुल 563 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है इसमें आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 04 नवंबर, 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया से पटवारी के कुल 391 पद और लेखपाल के 172 पद भरे जाएँगे।
UKPSC भर्ती योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने चाहिए। वहीं लेखपाल के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रादेशिक सेना में दो साल का अनुभव होना चाहिए या राष्ट्रीय कैडेट कर का बी/सी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आयु सीमा – सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आयु सीम की बात करें तो पटवारी के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 28 साल होनी चाहिए। लेखपाल के उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।
सैलरी डिटेल्स
सब इंस्पेक्टर पटवारी और लेखपाल के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 29,200 रूपये से लेकर 92,300 रूपये महीना तक वेतन दिया जाएगा।
UKPSC भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
- भर्ती के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूकेपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भर दें।
- अब फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अब आखिर में आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आपकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
UKPSC भर्ती 2022 शारीरिक मानक परिक्षण
हाइट – भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम हाइट 168 सेमी और महिला उम्मीदवारों के लिए 152 सेमी जरुरी है, पहाड़ी मूल के उम्मीदवारों को 5 सेमी की छूट दी जाएगी।
छाती – 84 सेमी के एक्सपेंशन वाले पुरुष उम्मीदवार, जिनमे से 5 सेमी एक्सपेंशन जरुरी है, पहाड़ी मूल के उम्मीदवारों को 5 सेमी की छूट दी जाएगी।