UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में 894 फॉरेस्ट गार्ड पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों की सहूलियत को देखते हुए फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए एक बार फिर से आवेदन शुरू किए हैं, इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 23 नवंबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UKPSC Forest Guard Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के कुल 894 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। फॉरेस्ट गार्ड के इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर, 2022 से शुरू कर दी गई थी, जिसमे आवेदन पत्र जमा करने की तारीख पहले 11 नवंबर, 2022 थी, लेकिन अब आयोग ने 19 नवंबर से फिर से आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। जिसके बाद भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जिन्होंने फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूकेपीएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022
उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए आयोग ने एक बार फिर से आवेदन शुरू कर दिए हैं, भर्ती के लिए अब आवेदन की अंतिम तारीख 23 नवंबर, 2022 निर्धारित की गई है, जिसमे आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा करना होगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के सभी आवश्यक विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यता, भर्ती के लिए कार्यक्रम, रिक्त स्थान का विवरण, शारीरिक चयन आदि की जानकारी यहाँ लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
PM Kisan: पीएम किसान के लाभार्थी किसान जल्द करवा लें ये काम, वरना अटक सकती है अगली किस्त
भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होने चाहिए।
इन्हे मिलेगी वरीयता – प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा की हो या नेशनल कैडर कोर (NCC) का ‘बी’ या ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।
आयु सीमा – इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल रखी गई है, हालांकि उत्तराखंड के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शारीरिक योग्यता
भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता इस प्रकार है।
- पुरुष – आवेदन करने वाले उम्मीदवार की हाइट 163 सेमी और सीना (Chest) 5 सेमी (विस्तार पर) होना चाहिए, इसके अलावा रनिंग टेस्ट चार घंटे में 25 किमी।
- महिला – महिला उम्मीदवार की हाइट 150 सेमी रखी गई है, वहीं रनिंग टेस्ट 4 घंटे में 14 किमी है।
चयन प्रक्रिया
यूकेपीएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 के लिए चयन प्रक्रिया में दो-स्तरीय चयन प्रक्रिया शामिल है, जिसमे उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
यूकेपीएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 ऐसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें।
- अब सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह भर्ती के लिए आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
सैलरी विवरण
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों के सैलरी की बात करें तो इन पदों पर नौकरी पाने वालों को पे लेवल 3 के मुताबिक 21,700 से लेकर 69,100 रूपये महीना तक सैलरी मिलेगी।