UKPSC Recruitment 2022: 12 वीं पास युवाओं के लिए जेल वार्डर के पदों पर मांगे आवेदन, सैलरी 69100 रूपये महीना तक, जाने डिटेल
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 238 जेल वार्डरों (बंदीरक्षक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमे उम्मीदवार 5 दिसंबर, 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

UKPSC Jail Warder Recruitment 2022: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। उत्तराखंड कारागार विभाग में जेल वार्डर पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना आज यानी 15 नवंबर को जारी कर दी गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अलग-अलग जेलों में 238 जेल वार्डरों (बंदीरक्षक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इस भर्ती के लिए जो इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूकेपीएससी जेल वार्डर भर्ती 2022
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से जेल वार्डर के 238 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमे भर्ती के लिए उम्मीदवार 5 दिसंबर, 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। भर्ती के लिए आयोग के सचिव गिरधारी रावत ने बताया की 238 पदों में से 214 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए है, बाकी 24 पद के लिए है। जिसमे आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
भर्ती के लिए योग्यता
शैक्षणिक योग्यता – भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12 वीं पास होने चाहिए।
आयु सीमा – इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम 35 साल रखी गई है।
Heart Health: दिल की नस ब्लॉक होने पर दिख सकते हैं ये लक्षण, बिलकुल भी न करें अनदेखा
UKPSC भर्ती चयन प्रक्रिया
इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक और उसके बाद लिखित परीक्षा पास करनी होगी। पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक परीक्षा के लिए पाँच स्पर्धाएं- बॉल थ्रो, लंबी कूद, चिन्हअप, दौड़ और दंड बैठक शामिल है। जबकि महिलाओं के लिए दो स्पर्धाएं दौड़ एवं चिन्हअप शामिल है। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। सूत्रों ने बताया की आयोग गृह विभाग से शारीरिक परीक्षा पुलिस अथवा किसी दूसरी एजेंसी से सिफारिश कर सकता है।
उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा में प्रत्येक स्पर्धा में 50 नंबर लाने जरुरी होंगे, अन्यथा लिखित परीक्षा में नहीं बैठ पाएँगे। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से राज्य लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित यह पांचवी भर्ती है, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल तक की सेवा की हो, या नेशनल कैडर कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
शारीरिक मापदंड
शारीरिक मापदंड की बात करें तो पर्वतीय क्षेत्र को छोड़कर, सामान्य/पिछड़ी तथा एससी उम्मीदवारों के लिए हाइट 165 सेमी एवं पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए हाइट 160 सेमी अर्थात एसटी जनजाति के उम्मीदवारों हाइट 157.5 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए। सभी के लिए वजन कम से कम 55 किलो होना जरुरी है। चेस्ट की बात करें तो सामान्य/पिछड़ी जाती के उम्मीदवारों के लिए बिना फुलाये 78.8 सेमी तथा फुलाने पर 83.8 सेमी होनी चाहिए और पर्वतीय क्षेत्र/एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए बिना फुलाए 76.3 सेमी तथा फुलाने पर 81.3 सेमी होनी चाहिए।
सैलरी विवरण
सैलरी की बात करें तो इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 21700 रूपये महीना से लेकर 69100 रूपये महीना तक वेतन मिलेगा।